Outrage in Hunterganj as Villagers Block NH 99 Demanding Arrest of Doctor After Death ग्रामीण चिकित्सक पर गलत इलाज का आरोप, मरीज की हुई मौत, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsOutrage in Hunterganj as Villagers Block NH 99 Demanding Arrest of Doctor After Death

ग्रामीण चिकित्सक पर गलत इलाज का आरोप, मरीज की हुई मौत

ग्रामीण चिकित्सक पर गलत इलाज का आरोप, मरीज की हुई मौत ग्रामीण चिकित्सक पर गलत इलाज का आरोप,

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराTue, 15 April 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
ग्रामीण चिकित्सक पर गलत इलाज का आरोप, मरीज की हुई मौत

हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के पोस्तिया गांव के सुरेंद्र यादव की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को शव के साथ एनएच 99 जोरी के पास मुख्य सड़क को जाम कर दिया। मृतक के परीजन ग्रामीण डॉक्टर लालदेव यादव की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। जाम के कारण वाहनों की लम्बी लाईन लग गयी। यात्री वाहन से लेकर कई छोटी-बड़ी गाड़ियां फंसी रही। बाद में काफी मशक्कत के बाद पुलिस इंस्पेक्टर पप्पू शर्मा, सीओ अरुण कुमार मुंडा और थाना प्रभारी सुनील कुमार के उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद लगभग दो घंटे के बाद जाम को हटाया गया। मृतक की पत्नी सरिता देवी ने बताई की उनके पति की तबीयत एक अप्रैल को अचानक बिगड़ गयी थी। डॉ. लालदेव मृतक के घर पर ही जाकर हाई ब्लड प्रेशर में गलत इंजेक्शन दे दिया। इसके बाद सुरेंद्र यादव की हालत और भी बिगड़ गयी और उसे आनन-फानन में गया ले जाया गया। लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण गया से पटना रेफर कर दिया गया। पटना से रांची रिम्स लाकर इलाज कराया जा रहा था। जहां उनकी मौत सोमवार की देर रात हो गई। मृतक की पत्नी सरिता देवी ने बताया कि वह मौत के एक दिन पूर्व ही जिले डीसी और एसपी सहित कई पदाधिकारियों को लिखित आवेदन देकर ग्रामीण चिकित्सक के द्वारा गलत इंजेक्शन दिये जाने के कारण उसके पति की स्थिति गंभीर होने की बात कही थी।

चिकित्सक ने कहा

आरोपी चिकित्सक का कहना है कि उनके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई गलत इंजेक्शन नहीं दिया गया है। सुरेंद्र यादव के कहने पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया था। उपचार के 15 दिन बाद उनकी मौत हुई है। मृतक की मौत किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही या गलत इलाज से नहीं होना बताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।