will the price of gold reach rs 1 lakh before akshaya tritiya क्या अक्षय तृतीया से पहले ही 1 लाख रुपये पर पहुंच जाएगा सोने का भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़will the price of gold reach rs 1 lakh before akshaya tritiya

क्या अक्षय तृतीया से पहले ही 1 लाख रुपये पर पहुंच जाएगा सोने का भाव

  • Gold Price Outlook: अक्षया तृतीया इस साल 30 अप्रैल को है। अब सोना 100000 रुपये से केवल 550 रुपये दूर है। दिल्ली में मंगलवार को सोने की कीमत 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 07:10 AM
share Share
Follow Us on
क्या अक्षय तृतीया से पहले ही 1 लाख रुपये पर पहुंच जाएगा सोने का भाव

Gold Price Outlook: अक्षया तृतीया इस साल 30 अप्रैल को है। इस दिन लोग सोने से लेकर गाड़ियों की खरीदारी को काफी शुभ मानते हैं। अटकलें लग रही हैं कि सोना तब तक एक लाख रुपये पर पहुंच सकता है। दिल्ली में मंगलवार को सोने की कीमत 50 रुपये बढ़कर 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई। इस बीच, ताजा औद्योगिक मांग के कारण चांदी की कीमत 2,500 रुपये बढ़कर 97,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। ग्लोबल लेवल पर भी सोने की कीमतें ऑल टाइम हाई पर पहुंच गईं। सत्र के शुरू में 3,266.65 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद, स्पॉट गोल्ड की कीमत 1.1% बढ़कर 3,261.79 डॉलर प्रति औंस हो गई। अमेरिकी सोना वायदा 1.2% बढ़कर 3,279.20 डॉलर हो गया।

क्यों उछल रही सोने की कीमत

जानकारों का कहना है कि डॉलर के कमजोर होने और अमेरिकी व्यापार नीति को लेकर लगातार अनिश्चितता के कारण सोने की कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर के करीब स्थिर बनी हुई हैं। बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल की आगामी प्रेस कॉन्फ्रेंस पर निवेशकों का ध्यान रहेगा, क्योंकि निवेशक इस बात के संकेत चाहते हैं कि अगर व्यापार तनाव बढ़ता है या आर्थिक स्थिति कमजोर होती है तो केंद्रीय बैंक क्या प्रतिक्रिया दे सकता है।

चीन में सोने के भंडार का नया रिकॉर्ड

चीन के सेंट्रल बैंक ने मार्च में तीन टन और सोना खरीदा है। इससे चीन का कुल सोने का भंडार 2,292 टन हो गया है, जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। इस साल अब तक चीन ने 13 टन सोना खरीदा है। चीन लगातार पांचवें महीने से अपने सोने के भंडार में इजाफा कर रहा है। पिछले साल छह महीने की खरीदारी में रोक के बाद नवंबर से फिर से खरीद शुरू हुई थी।

ये भी पढ़ें:50 हजार तक नहीं; 1,30,000 रुपये के पार जाएगा सोना! हो गई बड़ी भविष्यवाणी

आर्थिक संकट की आहट से सोने पर बढ़ा भरोसा

जानकारों का कहना है कि डॉलर के मुकाबले अब चीन के कुल विदेशी भंडार में सोने का हिस्सा 6.5% हो गया है, जो पिछले महीने 6% और एक साल पहले 4.6% था। कुल मिलाकर दुनिया के हालात तेजी से बदल रहे हैं। जहां एक तरफ चीन अपने भंडार को मजबूत कर रहा है, वहीं पोलैंड तेजी से सोना जमा कर नई ताकत बन रहा है। दूसरी ओर, आर्थिक संकट की आहट से निवेशक और देश दोनों सोने को फिर से भरोसेमंद साथी मानने लगे हैं।

साल-दर साल अक्षय तृतीया पर बढ़ रही कीमत

2017 में 28,873 रुपये में प्रति दस ग्राम

2018 में 31,383 रुपये में प्रति दस ग्राम

2019 में 31,563 रुपये में प्रति दस ग्राम

2020 में 46,527 रुपये में प्रति दस ग्राम

2021 में 47,700 रुपये में प्रति दस ग्राम

2022 में 50,800 रुपये में प्रति दस ग्राम

2023 में 60,800 रुपये में प्रति दस ग्राम

2024 में 67,000 रुपये में प्रति दस ग्राम

क्या होगी सोने की कीमत

विशेषज्ञों का मानना है कि सोने की कीमत में तेजी बनी रहेगी। त्योहार के दौरान उनकी कीमत 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर निकल सकती है। गोल्डमैन सैक्स, बैंक ऑफ अमेरिका ने अपने लक्षित भाव बढ़ा दिए हैं। गोल्डमैन ने अनुमान लगाया है कि वर्ष के अंत तक सोना 3,300 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच जाएगा। बोफा को उम्मीद है कि 2026 में सोना 3,350 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करेगा। अगर अनुमानित लक्ष्य तक सोने की कीमत पहुंचती है तो भारत में सोना एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच सकता है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।