कंपनी के प्रॉफिट में आई गिरावट, बावजूद हर शेयर पर ₹7 डिविडेंड देने का ऐलान
- मार्च तिमाही के नतीजों के ऐलान से पहले ICICI लोम्बार्ड के शेयर आज BSE पर 6.5% बढ़कर 1,830 रुपये पर बंद हुए। बता दें कि कल बुधवार को कंपनी के शेयर फोकस में रह सकते हैं।

ICICI Lombard GIC Q4: आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने मंगलवार को मार्च तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिए हैं। साथ ही कंपनी ने 7 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। मार्च तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 1.9% की गिरावट दर्ज की गई और यह 509.6 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 520 करोड़ रुपये था। हालांकि, पूरे वित्त वर्ष 2025 के लिए, कंपनी का कर पश्चात लाभ (पीएटी) 30.7% बढ़कर 2,508 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 1,919 करोड़ रुपये था। चौथी तिमाही की आय की घोषणा से पहले ICICI लोम्बार्ड के शेयर आज BSE पर 6.5% बढ़कर 1,830 रुपये पर बंद हुए। बता दें कि कल बुधवार को कंपनी के शेयर फोकस में रह सकते हैं।
क्या है डिटेल
मार्च तिमाही के लिए सकल प्रीमियम आय सालाना आधार पर 10.2% बढ़कर 6,903.9 करोड़ रुपये हो गई, जबकि आपरेशनल प्रॉफिट 25.9% घटकर 415.9 करोड़ रुपये रह गया। अंडरराइटिंग घाटा वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के 235.6 करोड़ रुपये से थोड़ा कम होकर 209.7 करोड़ रुपये हो गया। संयुक्त रेशियो 102.5% रहा, जो एक साल पहले 102.3% से थोड़ा अधिक है। बीमाकर्ता का सॉल्वेंसी अनुपात 31 मार्च 2025 तक 2.69x पर मजबूत बना रहा, जो 1.5x की विनियामक आवश्यकता से काफी ऊपर है।
कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान
बोर्ड ने 7 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड का ऐलान किया। इससे वित्त वर्ष 25 का कुल डिविडेंड 12.5 रुपये प्रति शेयर हो गया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 24 में 17.2% से 19.1% तक औसत इक्विटी पर रिटर्न में सुधार की भी सूचना दी।