NTA has issued a clarification on JEE Main Provisional answer Key Concerns JEE main: छात्रों की आलोचना पर एनटीए की सफाई, कहा- 'जेईई मेन प्रोविजनल आंसर की फाइनल नहीं है', Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़NTA has issued a clarification on JEE Main Provisional answer Key Concerns

JEE main: छात्रों की आलोचना पर एनटीए की सफाई, कहा- 'जेईई मेन प्रोविजनल आंसर की फाइनल नहीं है'

  • नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के जेईई मेन की प्रोविजनल आंसर की जारी करने के बाद छात्रों और कोचिंग संस्थानों ने पेपर में कई सवालों में गलतियां होने का आरोप लगाया था। अब एजेंसी की ओर से इस मामले में स्पष्टीकरण जारी किया गया है।

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 06:50 AM
share Share
Follow Us on
JEE main: छात्रों की आलोचना पर एनटीए की सफाई, कहा- 'जेईई मेन प्रोविजनल आंसर की फाइनल नहीं है'

JEE Main April 2025: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन आयोजित करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(एनटीए) ने परीक्षा के सेशन 2 के लिए प्रोविजनल आंसर की में कथित गलतियों पर बढ़ती छात्रों की चिंताओं के बीच एक स्पष्टीकरण जारी किया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एजेंसी ने लिखा, "एनटीए ने हमेशा एक पारदर्शी परीक्षा प्रक्रिया का पालन किया है, जो उम्मीदवारों को प्रोविजनल आंसर की जारी होते ही अपने दर्ज की गई प्रतिक्रियाओं को देखने की इजाजत देता है। एनटीए प्रोविजनल आंसर की हर चुनौती पर बहुत गंभीरता से विचार करता है।"

एजेंसी ने इस बात पर जोर दिया कि 'आंसर की चैलेंज' प्रक्रिया को विसंगतियां पाए जाने पर छात्रों को आपत्तियां उठाने की अनुमति देकर निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किया गया है। एजेंसी ने आगे लिखा- "आंसर की चैलेंज प्रक्रिया सभी उम्मीदवारों के लिए एक निष्पक्ष और विश्वसनीय सिस्टम सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।"

ये भी पढ़ें:स्टूडेंट्स और एक्सपर्ट का दावा, जेईई मेन अप्रैल एग्जाम में कई सवालों में गलतियां

एनटीए ने अपने स्पष्टीकरण में कहा कि जेईई (मुख्य) सेशन 2 के लिए अब तक जारी की गई आंसर की प्रोविजनल है, फाइनल नहीं हैं। एजेंसी ने कहा, 'प्रोविजनल आंसर की के आधार पर निष्कर्ष निकालना सही नहीं है।' एनटीए ने उम्मीदवारों से यह भी अनुरोध किया कि वे बेकार के शक और चिंता पैदा करने वाली रिपोर्टों से गुमराह नहीं हों।

आपको बता दें कि एनटीए की ओर से यह बयान कई स्टूटेंड्स, पैरेंट्स और कोचिंग इंस्टीट्यूट द्वारा प्रोविजनल आंसर की में कथित गलतियों को सामने लाने के बाद आया है, जिसमें कम से कम नौ तथ्यात्मक गलतियों का दावा किया गया है जिनमें फिजिक्स में चार, केमेस्ट्री में तीन और मैथ्स में दो शामिल हैं। जेईई (मुख्य) सेशन 2 का आयोजन 2, 3, 4, 7 और 9 अप्रैल को किया गया था। अब परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को फाइनल आंसर की का इंतजार है।