प्रतिबंधित क्षेत्र में निर्माण पर एएसआई ने कराया मुकदमा
Agra News - भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के कनिष्ठ संरक्षण सहायक रवि प्रताप मिश्रा ने ताजगंज में बिना अनुमति के भवन निर्माण करने पर संजय जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि जैन ने केंद्रीय संरक्षित स्मारक के...

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के कनिष्ठ संरक्षण सहायक रवि प्रताप मिश्रा ने ताजगंज के प्रतिबंधित क्षेत्र में बिना अनुमति भूतल भवन निर्माण कराने पर संजय जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि आरोपित संजय जैन ने केंद्रीय संरक्षित स्मारक गेटवेज इन द इंटीरियर ऑफ ताजगंज (कटरा रेशम ) के पास प्रतिबंधित क्षेत्र में जैन मंदिर के पास कसेरट बाजार में निर्माण कराया गया है। जिसकी विभाग से किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई है। निर्माण नियम विपरीत है। पूर्व में निर्माणकर्ता को कारण बताओ नोटिस भी दिया गया था। बावजूद इसके आरोपित न तो निर्माण कार्य रोका और न ही जवाब दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।