पर्यटन के लिए सभी पक्ष मिलकर करे काम : शेखावत
केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने कहा कि इससे पर्यावरण को बेहतर बनाने और प्रदूषण को कम करने की दिशा में काम हो सकेगा
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। पर्यटन के क्षेत्र में सभी पक्षों को मिलकर काम करने की जरूरत है। प्रदूषण और पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए भी पर्यटन के क्षेत्र से जुड़े सभी पक्षों का आपस में संवाद जरूरी है। यह बात राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कही। दिल्ली में आयोजित एक कांक्लेव में केंद्रीय पर्यटन मंत्री शेखावत ने कहा कि पर्यटन के विकास के लिए होटल, परिवहन, एविएशन जैसे पक्षों को एक साथ मिलकर संवाद करने की जरूरत है। इससे पर्यावरण को बेहतर बनाने और प्रदूषण को कम करने की दिशा में काम हो सकेगा। कांक्लेव में सरकार, उद्योग और सामाजिक क्षेत्र के तीस से ज्यादा विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमें इस तरह के मंचों की जरूरत है। इस अवसर पर एक हास्पिटलिटी हैंडबुक भी जारी की गई। मेकमायट्रिप फाउंडेशन और वर्ल्ड ट्रैवल एंड टूरिज्म काउंसिल इंडिया इनिशिएटिव (डब्ल्यूटीटीसीआईआई) ने बुधवार को एक कॉन्क्लेव का आयोजन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।