Jharkhand s 8788 Schools Have Only One Teacher Each Need for Appointments राज्य के 8788 स्कूल में हैं मात्र एक-एक शिक्षक, पदस्थापना का निर्देश, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand s 8788 Schools Have Only One Teacher Each Need for Appointments

राज्य के 8788 स्कूल में हैं मात्र एक-एक शिक्षक, पदस्थापना का निर्देश

झारखंड के 8788 सरकारी स्कूलों में केवल एक-एक शिक्षक कार्यरत हैं। शिक्षा सचिव उमा शंकर सिंह ने सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि 25 अप्रैल से पहले जिला स्थापना समिति की बैठक कर शिक्षकों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 16 April 2025 09:55 PM
share Share
Follow Us on
राज्य के 8788 स्कूल में हैं मात्र एक-एक शिक्षक, पदस्थापना का निर्देश

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के 8788 सरकारी स्कूलों में मात्र एक-एक शिक्षक कार्यरत हैं। इन स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थापना का निर्देश दिया गया है। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव उमा शंकर सिंह ने सभी जिलों के उपायुक्तों को इस संबंध में 25 अप्रैल के पूर्व जिला स्थापना समिति की बैठक कर शिक्षकों की पदस्थापना करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के उद्देश्यों को पूर्ण करने के लिए स्कूल स्तर पर शिक्षकों का होना अनिवार्य है। यू-डाइस प्लस 2024-25 के आंकड़ों से यह पता चलता है कि राज्य में अभी भी 8788 सरकारी विद्यालयों में मात्र एक शिक्षक कार्यरत हैं। जहां एक ओर विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है वहीं राज्य के कई विद्यालयों खासकर शहरी व अर्द्धशहरी क्षेत्र के विद्यालयों में पात्रता से अधिक शिक्षक कार्यरत हैं। केंद्र सरकार की ओर से भी इन स्कूलों में शिक्षकों के पदस्थापन के लिए निर्देश दिया जा रहा है। इसलिए 25 अप्रैल से पूर्व जिला स्तर पर जिला स्थापना समिति की बैठक करते हुए एकल शिक्षकीय विद्यालयों में आवश्यकतानुसार शिक्षकों का पदस्थापना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, अद्यतन आंकड़ों को ई-विद्यावाहिनी व यू-डाइस में अपलोड किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।