Anger Over Damage to Historic Kalapani Pathway Leads to Assurance from PMGSY Department पीएमजीएसवाई रोड कटिंग मे टूटे अस्कोट कालापानी पैदल मार्ग को बनाएगा, Pithoragarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsAnger Over Damage to Historic Kalapani Pathway Leads to Assurance from PMGSY Department

पीएमजीएसवाई रोड कटिंग मे टूटे अस्कोट कालापानी पैदल मार्ग को बनाएगा

अस्कोट, संवाददाता। नारायणनगर मोटर सड़क के चौड़ीकरण कार्य के दौरान कालापानी पैदल मार्ग के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Wed, 16 April 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on
पीएमजीएसवाई रोड कटिंग मे टूटे अस्कोट कालापानी पैदल मार्ग को बनाएगा

अस्कोट। नारायणनगर मोटर सड़क के चौड़ीकरण कार्य के दौरान कालापानी पैदल मार्ग के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए सड़क बना रहे पीएमजीएसवाई विभाग ने उसे ठीक कराने का भरोसा दिया है। खोलिया गांव सरपंच और क्षेत्रीय जनता ने ठेकेदार के खिलाफ आरोप लगाते हुये विभाग में शिकायत की थी कि कार्य के दौरान नियम के खिलाफ कटिंग का कार्य किया जा रहा है। जिससे अस्कोट कालापानी ऐतिहासिक पैदल मार्ग क्षतिग्रस्थ हो गया है। कहा कि बीस से अधिक पेड़ खतरे की जद में आ गए हैं। कहा कि इसी मार्ग से क्षेत्र के बच्चे नारायणनगर महाविद्यालय भी जाते हैं। जनता की शिकायत पर बुधवार को सहायक अभियन्ता दौलत चन्द कनिष्ठ अभियन्ता मनोज खाती व ग्रामीण एकता मंच के संयोजक तरुण पाल के नेतृत्व में क्षेत्रीय जनता व विद्यालय जाने वाले बच्चो की वार्ता हुई। इस दौरान तनुजा खत्री,गीता खोलिया, प्रिया भार्गव,मीनाक्षी पाल सपना धामी,मुस्कान,सरपंच आन सिंह पाल,जतिन पाल, तनुज पाल,अंकिता पाल,लोकेश भड़,सुरेश माहरा शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।