शोभायात्रा में लहराए पंचशील और जय भीम के झंडे
Moradabad News - बुद्ध विहार समिति द्वारा बाबा भीम राव अंबेडकर की जयंती पर एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ कैल्टन स्कूल से हुआ, जहां कार्यकर्ताओं ने जय भीम के झंडे और डॉ. अंबेडकर के चित्र वाली...

बुद्ध विहार विहार समिति के तत्वावधान में बाबा भीम राव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में बाबा साहेब की शोभायात्रा निकाली गई। इसमें पंचशील एवं जय भीम के झंडे लहराते रहे। लाइनपार स्थित कैल्टन स्कूल से शोभायात्रा का आरंभ समिति के अध्यक्ष भयंकर सिंह बौद्ध ने फीता काटकर किया। शोभायात्रा में शामिल कार्यकर्ता जय भीम लिखी टोपी और डा. अंबेडकर के चित्र बनी टी-शर्ट तथा पटके पहने रहे। पूरी शोभायात्रा में पंचशील और जय भीम के झंडे लहराते रहे। भगवान बुद्ध, डा. अंबेडकर और बाबा ज्योतिबा फुले आदि की झांकियां उनके संदेश प्रसारित करतीं रहीं। शोभायात्रा प्रकाश नगर चौराहा, मझोला चौराहा, वाल्मीकि बस्ती, आदि क्षेत्रों में बाबा का जयघोष करते हुए बुद्ध विहार पहुंचकर जनसैलाब में परिवर्तित हो गई। इसमें डा. अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला गया। इससे पूर्व वाल्मीकि बस्ती में सुरेंद्र सिंह दद्दा ने अपनी टीम के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया। व्यवस्था में इंद्रजीत सिंह, प्रेम सिंह, विक्रम सिंह, संजू, चंद्र सेन, ग्रीश पाल सिंह, यशपाल सिंह, समर सागर, डा. सुनील कुमार, राजबाला सिंह आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।