Inauguration of Bridge Over Koil River in Tigrra Panchayat Enhances Connectivity रातू में कोयल नदी तिगरा में विधायक ने किया पुल का शिलान्यास, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsInauguration of Bridge Over Koil River in Tigrra Panchayat Enhances Connectivity

रातू में कोयल नदी तिगरा में विधायक ने किया पुल का शिलान्यास

मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत विधायक नवीन जायसवाल ने बिजुलिया रोड को जोड़नेवाले कोयल नदी पर पुल का शिलान्यास किया। यह पुल टिकराटोली, बाजपुर, तिगरा, बांधटोली, बिजुलिया और चितरकोटा के गांवों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 16 April 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
रातू में कोयल नदी तिगरा में विधायक ने किया पुल का शिलान्यास

रातू, प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना अंतर्गत तिगरा पंचायत में बिजुलिया रोड को जोड़नेवाली कोयल नदी पर बननेवाले पुल का शिलान्यास बुधवार को विधायक नवीन जायसवाल ने किया। विधायक ने कहा कि कोयल नदी पर अंग्रेज के जमाने का पुल बना था और सड़क बी जर्जर हो चुकी थी। अब पुल बनने से तीन पंचायत के आधा दर्जन गांव टिकराटोली, बाजपुर, तिगरा, बांधटोली, बिजुलिया और चितरकोटा के लोगों को काफी सुविधा होगी। उन्होने कहा कि 140 फीट लंबे पुल को बनाने में दो करोड़ 85 लाख रुपये की लागत आएगी। कार्यक्रम का संचालन कर रहे मुकेश भगत ने कहा कि क्षेत्र में विकास का काम नवीन जायसवाल करते हैं और वोट के समय हम लोग उनके साथ भेदभाव करते हैं जो गलत है।मौके पर मुकेश भगत, अमित गोप, मिथिलेश कुमार, जेम्सबोन खलखो, बिगल उरांव, जौनी पाहन, अनिमा तिग्गा, भुगलू पाहन, दशरथ महली, लुकेश, कामेश्वर महतो और कार्तिक उरांव आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।