Agra Tourism Development 13 Projects Approved with 11828 75 Lakhs Fund ताजनगरी में 11828 लाख से संवरेंगे मंदिर-पर्यटक स्थल, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAgra Tourism Development 13 Projects Approved with 11828 75 Lakhs Fund

ताजनगरी में 11828 लाख से संवरेंगे मंदिर-पर्यटक स्थल

Lucknow News - नोट-आगरा के विशेष ध्यानार्थ -आगरा में देशी-विदेशी सैलानियों के आगमन को

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 16 April 2025 09:44 PM
share Share
Follow Us on
ताजनगरी में 11828 लाख से संवरेंगे मंदिर-पर्यटक स्थल

-आगरा में देशी-विदेशी सैलानियों के आगमन को देखते हुए बढ़ा रहे पर्यटक सुविधाओं: जयवीर लखनऊ, विशेष संवाददाता।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा है कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पूरे प्रदेश में पर्यटन विकास की परियोजनायें स्वीकृत की जा रही हैं। ताज नगरी आगरा के पर्यटन विकास के लिए 11828.75 लाख रुपये की 13 परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गयी है।

उन्होंने बताया कि आगरा में तीन यूनेस्को साइट के अलावा विभिन्न पर्यटन स्थल, दर्शनीय स्थल, प्राचीन मंदिर हैं। इन स्थानों के दर्शनार्थ वर्षभर देशी-विदेशी पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है। उन्होंने बताया कि खेड़ी में धाकम माता मंदिर के पर्यटन विकास हेतु 88.30 लाख रुपये, कैलाश मंदिर के पर्यटन विकास कार्य के लिए 1526.24 लाख, आगरा के प्रमुख पर्यटन स्थलों, मंदिरों, स्मारकों पर साइनेज की स्थापना के लिए 205.62 लाख तथा विकासखंड बाह ग्राम पंचायत होलीपुरा में साइनेज की स्थापना के लिए 12.48 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

इसी क्रम में दरियानाथ मंदिर परिसर के पर्यटन विकास के लिए 106.66 लाख की धनराशि स्वीकृत की गयी है। बटेश्वर में भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मस्थली पर स्मारक निर्माण के लिए 2276.73 लाख मंजूर किए गए हैं। आईटीआई के निकट बलकेश्वर मंदिर के पर्यटन विकास के लिए 147.89 लाख, शहीद पार्क दशरथ कुंज मंदिर के पर्यटन विकास के लिए 95.11 लाख, शिव मंदिर के पर्यटन विकास के लिए 88 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है। प्राचीन शिव मंदिर के पर्यटन विकास के लिए 72.60 लाख, बटेश्वर के समेकित पर्यटन विकास के लिए 7150.84 लाख, बादशाही बाग में प्रवेश द्वार के सौन्दर्यीकरण के लिए 49.92 लाख तथा आगरा में कोषागार परिसर में कलेक्ट्रेट बार के समीप अति प्राचीन हनुमान मंदिर के सौन्दर्यीकरण हेतु 8.46 लाख की धनराशि जारी की गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।