Purnia MLA Vijay Khemka Addresses Waterlogging Issues with Pump Sets and Infrastructure Development शहर में पांच बड़े नाले का बुडको कर रहा निर्माण, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnia MLA Vijay Khemka Addresses Waterlogging Issues with Pump Sets and Infrastructure Development

शहर में पांच बड़े नाले का बुडको कर रहा निर्माण

-फोटो : 03 : विजय खेमका। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया शहर के विभिन्न वार्डों में जल जमाव की समस्या को देखते हुए विधायक विजय खेमका ने नग

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 17 April 2025 04:36 AM
share Share
Follow Us on
शहर में पांच बड़े नाले का बुडको कर रहा निर्माण

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया शहर के विभिन्न वार्डों में जल जमाव की समस्या को देखते हुए विधायक विजय खेमका ने नगर आयुक्त को नगर निगम द्वारा खरीदे गए दर्जन भर से अधिक छोटे-बड़े पंपसेट के माध्यम से शीघ्र जल निकासी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने एनजीओ द्वारा नाले की सफाई, कचरा उठाव, फॉगिंग और कीटनाशक छिड़काव जैसे कार्यों को सक्रियता से कराने की बात कही। साथ ही एनजीओ की मनमानी पर लगाम लगाने और सम्मानित वार्ड पार्षदों को वार्ड क्षत्रफल के अनुसार मानवबल उपलब्ध कराने का सुझाव भी दिया। विधायक ने बताया कि वर्तमान में 5 बड़े नालों का निर्माण कार्य बुडको द्वारा आरंभ हो चुका है। स्ट्रोम ड्रेनेज वॉटर सिस्टम योजना के तहत राशि प्राप्त होते ही नये छोटे-बड़े नालों का निर्माण कर मुख्य नालों से जोड़ा जाएगा। जिससे शहर को जल जमाव से मुक्ति मिल सकेगी। विधायक ने कहा मुख्यमंत्री शहरी समग्र योजना के अंतर्गत 25 सड़कों का टेंडर बुडको द्वारा पूरा कर लिया गया है, जिसका निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। विधायक ने यह भी कहा शहर को जाममुक्त बनाने हेतु तीन स्थानों पर एस्केलेटर युक्त फुट ओवर ब्रिज का सर्वे किया गया है। साथ ही जनता चौक रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी निर्माण की रेलवे विभाग से स्वीकृति मिल चुकी है । एनडीए की सरकार में पूर्णिया का काफी विकास हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।