परिजनों से मिले वैश्य महासभा के लोग
पतरघट में निर्मल साह की हत्या के बाद वैश्य महासभा और एनडीए के नेताओं ने परिजनों से मुलाकात की। भाजपा उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने इसे जघन्य अपराध बताया। उपमुख्यमंत्री बिजय कुमार सिन्हा ने पुलिस को जल्द...

पतरघट। गोलमा निवासी मृतक निर्मल साह के घर बुधवार को वैश्य महासभा सहित एनडीए के लोगों ने पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी लेते मातमपुर्सी किया। तथा अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया। जिला भाजपा उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने कहा इस तरह की नृशंस हत्या जघन्य अपराध है। कोशी इलाके में इससे पूर्व इस तरह की घटना देखने या सुनने के लिए कभी नहीं मिला था। उन्होंने कहा मंगलवार को सहरसा पहुंचे उपमुख्यमंत्री बिजय कुमार सिन्हा ने पुलिस कप्तान से बात कर यथाशीघ्र मामले का उदभेदन करते दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इस दुःख की घड़ी में वैश्य महासभा सहित एनडीए के लोग पीड़ित परिवार के साथ है। वहीं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश महासचिव चंदन बागची ने मृतक के परिजनों को ढ़ाढस बंधाते कहा कि इस तरह की घटना का जितना भी निंदा किया जाए कम होगा। उन्होंने कहा एनडीए गठबंधन के लोग दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने एवं पीड़ित परिवार का सहयोग के लिए सरकारी स्तर से प्रयास करेंगे। मौके पर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष बजरंग गुप्ता, मंडल भाजपा अध्यक्ष रूद्रानंद कुमार, शंभूशरण सिंह, डा.संजन, रंजन सिंह, नारायण साह, रामविलास साह, राहुल यादव, संतोष यादव, ज्योतिष झा, अनिल कुमार, सत्येन्द्र सिंह गोपाल मौजूद थें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।