महाविद्यालय में कार्यशाला आयोजित
Saharanpur News - बुधवार को महाविद्यालय सभागार में आयोजित ब्यूटी और वैलनेस कार्यशाला में कामना चौधरी ने विद्यार्थियों को व्यक्तिगत विकास, सुंदरता और मानसिक स्वास्थ्य पर जानकारी दी। छात्राओं को थ्रेडिंग, फेशियल, ब्लीच,...

बुधवार को महाविद्यालय सभागार में ब्यूटी और वैलनेस विषय पर आयोजित कार्यशाला में लाइफ एंड वेलफेयर एसोसिएशन की कामना चौधरी ने अपनी टीम के साथ विद्यार्थियों को व्यक्तिगत विकास व सुंदरता और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बताया। बुधवार को आयोजित कार्यशाला में छात्राओं को थ्रेडिंग, फेशियल, ब्लीच, मेहंदी, वैक्सिंग, मेनीक्योर व पेडीक्योर का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया एवं वैलनेस के अंतर्गत स्ट्रेस मैनेजमेंट व योग के संबंध में जानकारी दी।
प्राचार्य डा. प्रविन्द्र कुमार ने छात्र-छात्राओं को अपने इस व्यावसायिक पाठ्यक्रम को पूर्ण मनोयोग से पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर डा. कुलदीप सिंह, डा. मनीष कुमार, डा. गरिमा चौधरी, डा. राजेश कुमार, डा. प्रमोद सिंह चौहान, डा.इंदू, डा. गौतम आनंद, रीना राय आर्य, विकास चंद शर्मा, ओमपाल तथा गोविंदा आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।