Open Drains and Manholes in City Cause Frequent Accidents Urgent Action Required शहर में सड़क किनारे खुले नाले, हादसों को दे रहे दावत, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsOpen Drains and Manholes in City Cause Frequent Accidents Urgent Action Required

शहर में सड़क किनारे खुले नाले, हादसों को दे रहे दावत

Badaun News - शहर में खुले पड़े नाले और मैनहोल आए दिन हादसे का कारण बन रहे हैं। पुलिस लाइन के सामने खुला नाला सबसे खतरनाक है, जहां कई लोग गिर चुके हैं। स्थानीय लोग इस समस्या को लेकर नगर पालिका से जल्द कार्रवाई की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 17 April 2025 04:36 AM
share Share
Follow Us on
शहर में सड़क किनारे खुले नाले, हादसों को दे रहे दावत

शहर में सड़क किनारे खुले पड़े नाले आए दिन हादसे का कारण बन रहे हैं। इसके बावजूद नगर पालिका द्वारा नालों के लिए बंद नहीं कराया जा रहा है। सबसे ज्यादा खतरनाक पुलिस लाइन के सामने खुला नाला है। इस नाले में कई बार लोग बाइक और स्कूटी के साथ गिर चुके हैं। शहर में खुले नाले एवं मैनहोल एक बड़ी समस्या बन चुके हैं। जिसकी वजह से आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं और कई बार तो बड़ी घटनाएं भी टल चुके हैं। इसके बावजूद अफसर इन्हें बंद करने की सुध नहीं ले रहे हैं।बुधवार के लिए बोले बदायूं के तहत रोडवेज बस स्टैंड के समीप आयोजित संवाद में शहर के लोगों ने खुलकर खुले नाले एवं मैनहोल बंद करने को अपनी बात रखी। शहर के लोगों ने कहा कि पुलिस लाइन के सामने लंबे समय से नाला खुला पड़ा है।इस नाले

में अब तक न जाने कितने लोग बाइक और स्कूटी के साथ गिर चुके हैं और चोटिल भी हुए हैं, लेकिन सब कुछ जानने के बावजूद नाले के ऊपर पटियां नहीं रखी गई हैं।इधर से बरेली कासगंज की ओर आने-जाने वाला ट्रैफिक भी निकलता है और वन विभाग की ओर जाने के लिए मोड़ है।मोड़ पर आए दिन अक्सर लोग नाले में गिरते रहते हैं।स्थानीय लोगों ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हिन्दुस्तान हमारी इस समस्या के लिए आवाज बनकर उभरेगा और खबर प्रकाशित होने पर जल्द अफसर संज्ञान लेकर इस समस्या के लिए दूर कराएंगे।

कलेक्ट्रेट इधर से ही जाते अफसर

ऐसा नहीं है की पुलिस लाइन के सामने खुले पड़े नाले पर अफसरों की नजर न पड़ी हो।अफसर इधर से ही कलेक्ट्रेट में अपने कार्यालय जाते हैं। इधर से जहां नाला खुला है उसके पास में जिला कृषि रक्षा अधिकारी एवं भूमि संरक्षण अधिकारी का भी कार्यालय है।

कई बार गिर चुके हैं बेजुबान

खुले पड़े नालों में कई बार बेजुबान भी गिर चुके हैं जिन्हें लोगों ने देख लिया तो उन्हें निकाल कर बाहर कर दिया।आए दिन गोवंश नाले में गिरकर के फंसने की घटनाएं भी सामने आती रहती हैं फिर भी अफसर खुले नालों को बंद करना नहीं चाह रहे हैं।

मैनहोल भी खुले पड़े

शहर में देखा जाए तो कई स्थानों पर में मैनहोल भी खुले पड़े हैं, जिनकी वजह से आए दिन लोगों की बाइक एवं कार मैनहोल में जाने से क्षत्रिग्रस्त हो जाती हैं। स्थानीय लोगों का कहना है की छोटी-छोटी इन समस्याओं को पालिका के लिए जल्द दूर कराने की जरूरत है।

कई बार किया जा चुका पत्राचार

शहर के सामाजिक संगठनों द्वारा कई बार खुले पड़े मैनहोल एवं नालों को बंद करने के लिए पत्राचार किया जा चुका है। इसके बावजूद नगर पालिका की ओर से ध्यान नहीं दिया गया है। अफसरों को जल्द इस ओर ध्यान देकर काम कराने की जरूरत है।

बरेली रोड पर भी नाले खुले

बरेली रोड पर भी नाले खुले हुए हैं। इन नाले के ऊपर भी सीमेंट की पटियां रखवाई जाएं। इधर से भी भारी ट्रैफिक बरेली, मुरादाबाद के लिये निकलता है। जब सफाई नालों की सफाई करनी हो तब पटियां हटाकर करा दी जाए और फिर से पटियां रख दी जाएं। ऐसा करना बहुत जरूरी है।

अधिकारी की सुनिए

पत्रावली निकलवाकर समस्या का करायेंगे निस्तारण

16 बीडीएन 38--सुरेश कुमार सिंह पाल, ईओ व नगर मजिस्ट्रेट

नगर पालिका के ईओ व नगर मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सिंह पाल का कहना है कि वन विभाग मार्ग का बदहालीकरण पिछले महीनों में दूर किया गया है। मार्ग अब टूटा नहीं है बाकी नाला भी ठीक है नाला पर पट्टियां डालकर पाटने का मामला कहां अटका है इसकी जानकारी करायेंगे। इसके लिए पत्रावलियों को निकलवाते हैं और समस्या का निस्तारण करायेंगे। आमजन की समस्या पर गंभीरता जरूर ली जायेगी और समस्या का निस्तारण कराया जाएगा।

लोग बोले

16 बीडीएन 39-- निखिल गुप्ता

हम तो लंबे समय से पुलिस लाइन रोड पर पुलिस लाइन के सामने इस नाले को खुला हुआ देख रहे हैं, जो कि लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नहीं है।अफसरों को संज्ञान लेकर जल्द इस नाले के ऊपर पटियां रखवाना चाहिए,जिससे कोई हादसा न हो।

निखिल गुप्ता

16 बीडीएन 40-- ओम प्रकाश गुप्ता

सुनने में आया है कई बार पुलिस लाइन के सामने बने नाले में बाइक सवार और स्कूटी सवार लोग गिर चुके हैं। गनीमत रही कि कभी कोई बड़ी घटना नहीं हुई। हल्की लोगों की चोट लगी। लेकिन अफसरों लिए इस ओर गौर करके जल्द काम करने की जरूरत है।

ओम प्रकाश गुप्ता

16 बीडीएन 41-- रामौतार साहू

शहर में कई स्थानों पर मैनहोल खुले पड़े हैं जिनकी वजह से लोगों के लिए दिक्कत होती है।आए दिन देखने में आता है कि में खुले मैनहोल में किसी की कार का पहिया चला गया तो किसी की बाइक का पहिया चले जाने पर नुकसान हो गया। खुले मैनहोल बंद करायें जाएं।

रामौतार साहू

16 बीडीएन 42--अंकित पटेल

वन विभाग रोड पर नाला बनवाने के बाद कहीं-कहीं पर तो पटियां रखवा दी गई हैं, लेकिन कुछ स्थान पटियां रखने के लिए खाली हैं इस नाले की गहराई अधिक है ऐसे में इस नाले के ऊपर पूरी तरह से सीमेंट की पटियां रखवाई जाए जिससे किसी प्रकार का डर न रहे।

अंकित पटेल

16 बीडीएन 43-- अमित कुमार शर्मा

भामाशाह चौक से कचहरी को जाने वाला व्यस्ततम रोड है। इस मार्ग से रोडवेज बसों के अलावा भारी ट्रैफिक एवं हल्का ट्रैफिक निकलता है।ऐसे में इस रोड पर बने नाले के के लिए पूरी तरीके से कवर्ड करके सुरक्षित किया जाए।जिससे लोगों को दिक्कत न हो।

अमित कुमार शर्मा

16 बीडीएन 44-- अंकुश

कृषि विभाग के कार्यालय होने की वजह से यहां पर फरियादियों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में उनकी भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खुला नाला बंद कराया जाए। जिससे कि इधर से गुजरने वाले लोगों के लिए सुरक्षा की दृष्टि से कोई दिक्कत न रहे।

अंकुश

16 बीडीएन 45-- दीपू

पुलिस लाइन के सामने से वन विभाग रोड पर एक साथ तीव्र मोड़ है।यहां पर कोई एक साथ स्कूटी या बाइक से मुड़ता है तो अक्सर नाले की ओर जाने का डर बना रहता है। यहां पर कई बार लोग बाइक और स्कूटी के साथ गिर भी चुके हैं।जिन्हें आसपास के लोगों ने जैसे तैसे निकाल कर बाहर किया।

दीपू

16 बीडीएन 46--ध्रुव देव गुप्ता

युवा मंच संगठन के माध्यम से खुले नालों के बारे में कई बार अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है,लेकिन अब तक अधिकारियों की ओर से ध्यान नहीं दिया गया है जो कि गलत है जल्द अगर अधिकारियों ने इस समस्या के लिए दूर नहीं कराया तो युवा मंच संगठन मंडल आयुक्त से शिकायत करेगा।

ध्रुव देव गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मंच संगठन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।