Failed Auction of Sonouli Taxi Stand Due to No Bidders सोनौली टैक्सी स्टैंड की नहीं हो सकी नीलामी, ठेकेदारों ने नहीं लिया भाग, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsFailed Auction of Sonouli Taxi Stand Due to No Bidders

सोनौली टैक्सी स्टैंड की नहीं हो सकी नीलामी, ठेकेदारों ने नहीं लिया भाग

Maharajganj News - सोनौली नगर पंचायत के टैक्सी स्टैंड की नीलामी बुधवार को होनी थी, लेकिन कोई ठेकेदार नहीं आया। प्रशासन ने इस नीलामी से काफी उम्मीदें की थीं, लेकिन सभी प्रयासों के बावजूद प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 17 April 2025 04:34 AM
share Share
Follow Us on
सोनौली टैक्सी स्टैंड की नहीं हो सकी नीलामी, ठेकेदारों ने नहीं लिया भाग

सोनौली, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत सोनौली के टैक्सी स्टैंड की नीलामी बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय में निर्धारित थी, लेकिन किसी भी ठेकेदार के नहीं पहुंचने से यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। नगर पंचायत प्रशासन को इस नीलामी से काफी उम्मीदें थीं और इसे सफल बनाने के लिए पहले से ही व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया गया था।

दोपहर करीब 1:30 बजे नीलामी प्रक्रिया के लिए नगर पंचायत कार्यालय में अधिशासी अधिकारी राहुल यादव मौजूद रहे। नीलामी के लिए कोई भी ठेकेदार उपस्थित नहीं हुआ। ठेकेदारों के आने की उम्मीद शाम तक बनी रही, लेकिन शाम तक जब कोई प्रतिभागी नहीं आया तो अधिशासी अधिकारी ने टैक्सी स्टैंड की नीलामी प्रक्रिया को निरस्त कर दिया।

ईओ राहुल यादव ने बताया कि सोनौली टैक्सी स्टैंड की नीलामी होनी थी, किंतु किसी भी ठेकेदार के प्रतिभाग न करने के कारण इसे निरस्त करना पड़ा। अगली नीलामी के लिए नई तिथि जल्द ही तय की जाएगी। अगली नीलामी प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।