होटल जेपी पैलेस ने हॉलीडे इन को 10 विकेट से हराया
Agra News - तीसरे रजत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में होटल जेपी पैलेस ने होटल हॉलिडे इन को 10 विकेट से हराया। हॉलिडे इन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 रन बनाए, जबकि जेपी पैलेस ने 53 रन बनाकर मैच जीत लिया। जयप्रकाश...

तीसरे रजत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को होटल जेपी पैलेस ने होटल हॉलिडे इन को 10 विकेट से हराया। होटल जेपी पैलेस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। हॉलिडे इन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में सभी विकेट खोकर 49 रन बनाए। जवाब में होटल जेपी पैलेस ने 2.4 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 53 रन बनाकर मैच 10 विकेट से जीत लिया। जेपी पैलेस के जयप्रकाश को तीन विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया। जेपी पैलेस के अविनाश को 36 रन बनाने पर बेस्ट बैटर व मनीष यादव को बेस्ट बॉलर चुना गया। इससे पहले मैच का शुभारंभ पूर्व भारतीय अंडर-19 क्रिकेटर विवेक मोहन यादव ने किया। इस दौरान राजीव सक्सेना, अमूल्य कक्कड़, राजेश शर्मा, अनुराग शर्मा, बल्देव भटनागर, हरि सुकुमार, नवीन गोस्वामी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।