Teachers Concerns in Muzaffarpur Legislative Council Meeting to Address Issues ‘शिक्षकों के दरबार में विधान पार्षद का आयोजन 18 को एलएस कॉलेज में, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTeachers Concerns in Muzaffarpur Legislative Council Meeting to Address Issues

‘शिक्षकों के दरबार में विधान पार्षद का आयोजन 18 को एलएस कॉलेज में

मुजफ्फरपुर में शिक्षा विभाग शिक्षकों पर सख्ती कर रहा है, लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। शिक्षकों की शिकायतों को देखते हुए 18 अप्रैल को एलएस कॉलेज में विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 16 April 2025 09:45 PM
share Share
Follow Us on
‘शिक्षकों के दरबार में विधान पार्षद का आयोजन 18 को एलएस कॉलेज में

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शिक्षा विभाग दिन प्रतिदिन शिक्षकों पर सख्ती कर रहा है। उनसे सख्ती से काम लिया जा रहा है। लेकिन, उनकी समस्याओं के समाधान की दिशा में विभाग कोई पहल नहीं कर रहा है। शिक्षक परेशान हैं और प्रखंड तथा जिला स्तरीय पदाधिकारियों से त्रस्त हैं। शिक्षकों से लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए 18 अप्रैल को एलएस कॉलेज के सभागार में सुबह 9:00 बजे से ‘शिक्षकों के दरबार में विधान पार्षद कार्यक्रम होगा। इसमें तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी शामिल होंगे।

व्रजवासी ने कहा कि शिक्षकों से उनकी व्यक्तिगत समस्याओं को सुनेंगे। राज्यस्तरीय समस्याओं को विधान परिषद में उठाया जाएगा। जिला और प्रखंड स्तरीय कार्यालय से संबंधित जो भी मामले हैं जैसे शिक्षकों के लंबित वेतन, ऐरियर या विभिन्न प्रकार के अवकाशों की स्वीकृति जैसे मामले महीनों से लटका कर रखे गए हैं और शिक्षकों से भयादोहन किया जा रहा है। ऐसी समस्याओं से संबंधित मामले को सुना जाएगा और उसके प्रभावी समाधान के लिए व्यक्तिगत रूप से पहल की जाएगी। जरूरत पड़ी तो इसको लेकर वे आंदोलन भी करेंगे। कहा कि दूरभाष पर शिकायत दर्ज करने के बजाय व्यक्तिगत रूप से अपनी समस्याएं लिखित रूप में दें। समस्याओं से संबंधित अगर पूर्व में कोई पत्राचार किया गया हो या कोई उससे संबंधित कागजात हैं तो उसे भी दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।