जाली पासपोर्ट रैकेट ध्वस्त करने में जुटी ईडी
- बंगाल में एक साथ आठ स्थानों पर छापेमारी कोलकाता, एजेंसी।

- बंगाल में एक साथ आठ स्थानों पर छापेमारी
कोलकाता, एजेंसी।
जाली पासपोर्ट रैकेट ध्वस्त करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में आठ स्थानों पर एक साथ छापेमारी की।
जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि छापेमारी कोलकाता के बेकबागान इलाके के अलावा उत्तर 24 परगना जिले के बिराती, नादिया जिले के गेदे और पांच अन्य स्थानों पर की गई। कार्रवाई देर शाम तक जारी रही। यह कार्रवाई उन स्थानों पर की गई, जिन्हें इस धंधे में शामिल एजेंटों से मिले सूची के आधार पर चिह्नित किया गया था। कोलकाता पुलिस ने पूर्व में इस रैकेट में शामिल एक सेवानिवृत्त दरोगा समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। मार्च में कोलकाता पुलिस ने शहर की एक अदालत के समक्ष मामले में आरोपपत्र दाखिल किया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपपत्र में नामित 130 लोगों में से 10 भारतीय हैं और बाकी बांग्लादेश के हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।