Virat Kohli On Removing Content From Instagram Tells the reason on RCB channel IPL 2025 मैं ऐसी हालत में नहीं...विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर मचाया कोहराम, अब खोल दिया राज, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli On Removing Content From Instagram Tells the reason on RCB channel IPL 2025

मैं ऐसी हालत में नहीं...विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर मचाया कोहराम, अब खोल दिया राज

  • विराट कोहली की सोशल मीडिया पर जबर्दस्त फैन फॉलोविंग है। वह यहां पर जो कुछ भी करते हैं वह चर्चा का विषय बन जाता है। हाल ही में विराट ने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसा किया, जो चर्चा का विषय बन गया।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 16 April 2025 07:18 AM
share Share
Follow Us on
मैं ऐसी हालत में नहीं...विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर मचाया कोहराम, अब खोल दिया राज

विराट कोहली की सोशल मीडिया पर जबर्दस्त फैन फॉलोविंग है। वह यहां पर जो कुछ भी करते हैं वह चर्चा का विषय बन जाता है। हाल ही में विराट ने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसा किया, जो चर्चा का विषय बन गया। असल में कोहली ने अपने अकाउंट से प्रमोशन, पेड पार्टनरशिप और विज्ञापनों से जुड़े सभी पोस्ट हटा दी। इन पोस्ट्स को रील सेक्शन में डाल दिए दिया गया। कोहली के ऐसा करते ही सोशल मीडिया पर काफी हलचल मच गई थी। लोगों ने तरह-तरह के अनुमान लगाने शुरू कर दिए थे। अब विराट कोहली ने इसको लेकर चुप्पी तोड़ी है।

हटा दी थीं प्रमोशनल पोस्ट्स
पिछले बुधवार को विराट कोहली ने प्रमोशनल पोस्ट्स को हटा दिया था। इसके बाद कोहली के इंस्टाग्राम पर पोस्ट सेक्शन में विराट, उनकी फैमिली, वर्कआउट सेशन के साथ-साथ आईपीएल 2025 से जुड़ी कुछ फोटो और वीडियो ही दिख रही हैं। अब विराट ने बताया है कि उनके अकाउंट को रीसेट करने की जरूरत क्यों पड़ी? आरसीबी के यूट्यूब चैनल पर जारी एक वीडियो इंटरव्यू में कोहली ने कहाकि मैं सोशल मीडिया को लेकर एक बेहद दिलचस्प मोड़ पर खड़ा हूं। मैं ऐसी हालत में नहीं हूं कि बहुत ज्यादा एंगेज रह पाऊं। हालांकि भविष्य के बारे में कुछ भी अनुमान लगाना संभव नहीं है। लेकिन फिलहाल कुछ ऐसा था, जिसके चलते इसको रीसेट करने की जरूरत थी।

बढ़ गई है ब्रांड वैल्यू
गौरतलब है चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू बढ़ गई है। इस बात को खुद विराट कोहली ने भी स्वीकार किया है। विराट कोहली के सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा फॉलोवर्स हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 271 मिलियन और एक्स पर 67.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट के मामले में कोहली दुनिया के शीर्ष एथलीटों में शुमार हैं। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कोहली ने टी-20 से संन्यास ले लिया था। इस फॉर्मेट में उन्होंने 125 मैच खेले हैं। उन्होंने एक शतक और 38 अर्धशतक के साथ 4188 रन बनाए हैं। इ दौरान कोहली का औसत 48.69 और स्ट्राइक रेट 137.04 है।

ये भी पढ़ें:मुसीबत में भी न आए काम, मैक्सवेल फिर रहे नाकाम; खूब उड़ रहा है मजाक
ये भी पढ़ें:विराट कोहली ने जब संजू सैमसन से हार्ट बीट चेक करने को कहा, चिंता में पड़ गए फैन
ये भी पढ़ें:क्या आपको अब तक...कोहली ने RCB फैंस को कर दिया ट्रोल, गले नहीं उतरी ये थ्योरी

कोहली के कोच ने की तारीफ
विराट के कोच राजकुमार शर्मा ने टी20 उनके 100वें अर्धशतक का स्वागत किया है। उन्होंने कहाकि यह वनडे में 100 शतक पूरे करना जितना ही अहम है। यह उनकी निरंतरता को भी दिखाता है। राजकुमार शर्मा ने यह भी कहाकि आरसीबी अभी तक अच्छा कर रही है। कोहली और फिल साल्ट की बल्लेबाजी टीम के लिए काफी अहम साबित हो रही है। आईपीएल 2025 में कोहली शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने इस सीजन का तीसरा अर्धशतक लगाया, जिसकी बदौलत आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के बाद कोहली दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी20 में अर्धशतकों का शतक पूरा किया है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |