Virat Kohli trolls RCB fans for number 18 theory to win maiden IPL title Says Were you not feeling it till now क्या आपको अब तक...विराट कोहली ने RCB फैंस को कर दिया ट्रोल, गले नहीं उतरी ट्रॉफी की ये थ्योरी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli trolls RCB fans for number 18 theory to win maiden IPL title Says Were you not feeling it till now

क्या आपको अब तक...विराट कोहली ने RCB फैंस को कर दिया ट्रोल, गले नहीं उतरी ट्रॉफी की ये थ्योरी

  • स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आरसीबी फैंस को ट्रोल किया है। कोहली के गले एक थ्योरी नहीं उतरी, जिसे उनकी 18 नंबर की जर्सी से जोड़ा जा रहा है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on
क्या आपको अब तक...विराट कोहली ने RCB फैंस को कर दिया ट्रोल, गले नहीं उतरी ट्रॉफी की ये थ्योरी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) आईपीएल 2025 में अच्छे टच में नजर आ रही है। आरसीबी ने अब तक 6 मैचों में से चार अपने नाम कर लिए हैं। आरसीबी ने कभी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है। हालांकि, आरसीबी फैंस को 18वें सीजन में ट्रॉफी का सूखा खत्म होने का काफी भरोसा है। फैंस की नंबर-18 थ्योरी की इन दिनों चर्चा हो रही है। दरअसल, फैंस ने 18वें सीजन और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की 18 नंबर की जर्सी का कनेक्शन जोड़ा है। फैंस की ट्रॉफी की उम्मीदें पूरी होंगे या नहीं, यह कुछ हफ्तों में क्लियर हो जाएगा। हालांकि, कोहली ने आरसीबी फैंस को ट्रोल कर दिया है।

आरसीबी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कोहली मजेदार अंदाज में बातचीत करते हुए नजर आए। होस्ट ने जब कोहली से फैंस की 18 नंबर की थ्योरी पर विचार पूछे तो स्टार बल्लेबाज ने जवाब में कहा, "क्या आपको अब तक ऐसा महसूस नहीं हुआ? इसे महसूस करने में 18 साल लग गए। 17, 16, 19 के बारे में क्या ख्याल है।" बता दें कि कोहली 2008 में आईपीएल की शुरुआत के से ही आरसीबी का हिस्सा हैं। वह एक ही फ्रेंचाइजी के लिए 18 सीजन खेलने वाले इकलौते प्लेयर हैं। कोहली 2013 से 2021 तक आरसीबी की कमान संभाल चुके हैं। आरसीबी की कप्तानी अब रजत पाटीदार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:विराट कोहली का बल्ला हुआ 'चोरी', RCB ड्रेसिंग रूम में किसने की ऐसी हरकत? VIDEO
ये भी पढ़ें:मुझे पता था कि कोहली ऐसा करेंगे…RR कप्तान सैमसन ने बताया RCB कहां जीती?

आरसीबी की बैटिंग यूनिट ने जारी सीजन में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। कोहली और फिल साल्ट बतौर ओपनर उतर रहे। कोहली 6 मैचों में 62.00 की औसत से 248 रन बना चुके हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। साल्ट ने 208 रन जोड़े हैं। रजत पाटीदार मध्यक्रम में अपनी क्लास दिखा रहे हैं। जितेश शर्मा और टिम डेविड की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी मदद कर रही है। धीरे-धीरे आरसीबी की बॉलिंग यूनिट भी मजबूत हो रही है। जोश हेजलवुड को भुवनेश्वर कुमार का अच्छा साथ मिला है। आरसीबी को अगला मैच शुक्रवार (18 अप्रैल) को पंजाब किंग्स के विरुद्ध खेलना है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |