IPL 2025 Virat Kohli gets pranked by Tim David in the RCB Dressing Room Says I counted my bats was seven Its six now विराट कोहली का बल्ला हुआ 'चोरी', RCB ड्रेसिंग रूम में किसने की ऐसी हरकत? VIDEO में खुला राज, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Virat Kohli gets pranked by Tim David in the RCB Dressing Room Says I counted my bats was seven Its six now

विराट कोहली का बल्ला हुआ 'चोरी', RCB ड्रेसिंग रूम में किसने की ऐसी हरकत? VIDEO में खुला राज

  • स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के किट बैग से एक बल्ला गायब हो गया। कोहली आरसीबी ड्रेसिंग रूम में टेंशन में नजर आए। 'चोरी' का दिलचस्प दिलचस्प राज वीडियो में खुला।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली का बल्ला हुआ 'चोरी', RCB ड्रेसिंग रूम में किसने की ऐसी हरकत? VIDEO में खुला राज

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ 9 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को जयपुर में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 45 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन बनाए। आरसीबी को 174 रनों का लक्ष्य मिला था। आरसीबी के विजयी परचम फहराने के बाद कोहली का बल्ला 'चोरी' हो गया। दरअसल, कोहली के साथ आरसीबी के बल्लेबाज टिम डेविड ने प्रैंक किया। उन्होंने आरसीबी ड्रेसिंग रूम में कोहली के किट बैग से एक बल्ला निकाल लिया। कोहली कुछ देर तक टेंशन में नजर आए। आरसीबी ने सोमवार को सोशल मीडिया पर इस मजेदार घटना का वीडियो शेयर किया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली ने ड्रेसिंग रूम में आने के बाद किट बैग चेक किया। उन्होंने देखा कि बैग में सात की बजाए सिर्फ छह बल्ले हैं। एक बल्ला गायब होने पर कोहली को हैरान हुई। उन्होंने आसपास पूछा कि क्या किसी ने उनका बल्ला देखा है। हालांकि, टीम के बाकी सदस्यों और कोच ने बल्ले के बारे में कुछ नहीं बताया। कोहली परेशान होने के बाद ड्रेसिंग रूम में इधर-उधर देखने लगे और आखिरकार उन्हें टिम डेविड की किट के अंदर अपना बल्ला मिला। जब कोहली ने डेविड से इस बारे में पूछा तो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्होंने तो सिर्फ बल्ला उधार लिया था।

ये भी पढ़ें:पडिक्कल ने RCB में खत्म किया 15 साल का सूखा, ये कमाल करने वाले बने दूसरे भारतीय

बाद में डेविड ने खुलासा किया कि कोहली को पता ही नहीं था कि उनका बल्ला कहां है। डेविड ने साथ ही कहा कि कोहली को बल्ला खोजने की ज्यादा चिंता भी नहीं थी, क्योंकि उन्होंने राजस्थान के खिलाफ शानदार अर्धशतक बनाया। वीडियो पर फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''टिम डेविड द्वारा विराट कोहली पर किया गया प्रैंक बहुत ही मजेदार था।'' दूसरे ने कहा, ''हर कोई विराट कोहली का बैट चाहता है।'' तीसरे ने लिखा, ''आरसीबी में विराट सबसे ज्यादा मनोरंजन करने वाले खिलाड़ी हैं।'' अन्य ने कहा, ''टिम अगली बार कोहली के एयरपॉड्स चुराना।''

ये भी पढ़ें:मुझे पता था कि कोहली ऐसा करेंगे…RR कप्तान सैमसन ने बताया RCB कहां जीती?

कोहली मौजूदा सीजन में दो अर्धशतक ठोक चुके हैं। उनके खाते में फिलहाल 6 मैचों में 62.00 की औसत से 248 रन हैं। आरसीबी 6 मैचों में चार जीत और दो हार के बाद पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। आरसीबी को अपना सातवां मैच शुक्रवार (18 अप्रैल) को पंजाब किंग्स के विरुद्द खेलना है।