virat kohli to sanju samson heartbeat check karna leave fans worried during rcb vs rr ipl 2025 RCB vs RR: डबल रन के बाद विराट कोहली ने जब संजू सैमसन से हार्ट बीट चेक करने को कहा, चिंता में पड़ गए फैन, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025virat kohli to sanju samson heartbeat check karna leave fans worried during rcb vs rr ipl 2025

RCB vs RR: डबल रन के बाद विराट कोहली ने जब संजू सैमसन से हार्ट बीट चेक करने को कहा, चिंता में पड़ गए फैन

  • राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविवार को बैटिंग के दौरान विराट कोहली ने नाबाद 62 रनों की पारी खेली। अर्धशतक पूरा करने के कुछ देर बाद वह थोड़े असहज नजर आए। उन्होंने विकेट कीपिंग कर रहे संजू सैमसन से अपना हार्ट बीट चेक करने को कहा। यह दृश्य देखकर मैच देख रहे फैंस चिंता में पड़ गए।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 April 2025 11:15 AM
share Share
Follow Us on
RCB vs RR: डबल रन के बाद विराट कोहली ने जब संजू सैमसन से हार्ट बीट चेक करने को कहा, चिंता में पड़ गए फैन

जयपुर का सवाई मान सिंह स्टेडियम। रविवार का दिन और दर्शकों की खचाखच भीड़। राजस्थान रॉयल्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच का मैच। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 173 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए फिल सॉल्ट ने 33 गेंदों में 65 रन की विस्फोटक पारी खेलकर आउट हो चुके थे। क्रीज में चेज मास्टर विराट कोहली अपने चिर-परिचित अंदाज में खेल रहे थे और उनका साथ दे रहे थे देवदत्त पड्डीकल। 15वें ओवर में अचानक कुछ ऐसा हुआ कि स्टेडियम में मौजूद दर्शक और टीवी, मोबाइल पर मैच देख रहे लोग टेंशन में आ गए। कोहली कुछ परेशान दिखे और उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन संजू सैमसन से अपनी हार्ट बीट चेक करने को कहा।

वाकया 15वें ओवर का है। वानिंदु हसरंगा गेंदबाजी कर रहे थे। पहली गेंद पर कोहली ने 1 रन लिया। दूसरी गेंद पर पड्डीकल भी सिंगल दौड़ लिए। हसरंगा की तीसरी गेंद में विराट कोहली ने अपने ट्रेड मार्क स्टाइल में गेंदबाज के सिर के ऊपर से छक्का जड़कर अपना 100वां टी-20 अर्धशतक जड़ दिया। चौथी गेंद पर कोहली ने 2 रन भागकर पूरे किए। जब वह स्ट्राइक एंड पर पहुंचे तो उन्हें कुछ परेशानी महसूस होने लगी। वह विकेट कीपिंग कर रहे विपक्षी राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन संजू सैमसन के पास पहुंचे। कोहली अपने सीने पर हाथ रखे हुए थे और सैमसन से अपना हार्ट बीट चेक करने को कहा।

स्टंप माइक पर वह कहते सुने गए, 'हार्ट बीट चेक करना।' इस पर सैमसन उनके सीने पर हाथ रखकर चेक करते हैं और कहते हैं, 'ठीक है।' जैसे ही वह ओवर खत्म हुआ, आरसीबी ने स्ट्रैटजिक टाइम आउट ले लिया ताकि कोहली को उबरने का समय मिल सके और वह अच्छी तरह सांस ले सकें।

ये भी पढ़ें:विराट ने पूरी की स्पेशल सेंचुरी, कोई अन्य भारतीय खिलाड़ी नहीं है उनके आसपास
ये भी पढ़ें:MI vs DC: डगआउट में बैठे-बैठे रोहित शर्मा ने कैसे लिख दी दिल्ली की हार की इबारत?

 

उसके बाद कोहली जब ठीक नजर आए तब फैंस के सांस में सांस आई। विरोट कोहली ने 45 गेंदों में नाबाद 62 रन और पड्डीकल ने 28 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाकर 18वें ओवर में ही आरसीबी को 9 विकेट से जीत दिला दी। किंग कोहली ने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के जड़े। पड्डीकल ने भी अपनी नाबाद पारी 5 चौके और 1 छक्का जड़ा। आरसीबी को धांसू शुरुआत दिलाने वाले फिल सॉल्ट ने अपनी 65 रनों की पारी में 5 चौके और 6 छक्के जड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।