बिजनौर : पति की बीमारी से मौत, पत्नी ने कीटनाशक पीकर जान दी
Bijnor News - बिजनौर के किरतपुर क्षेत्र के गांव मसनपुर में, बीमार पति भीम सिंह की अस्पताल में मौत के बाद पत्नी राजकुमारी ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। दोनों का अंतिम संस्कार गंगा बैराज पर एक साथ किया गया। दंपति...
बिजनौर। किरतपुर क्षेत्र के गांव मसनपुर में बीमार पति की अस्पताल में हुई मौत से आहत पत्नी ने कीटनाशक पीकर जान दे दी। मंगलवार को दोनों का गंगा बैराज पर एक साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। किरतपुर थानाक्षेत्र के मसनपुर गांव निवासी 45 वर्षीय भीम सिंह का एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा था। सोमवार शाम उपचार के दौरान भीम सिंह की मौत हो गई। परिजन शाम को शव लेकर गांव पहुंचे। मंगलवार सुबह अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। इसी बीच पति की मौत से आहत 42 वर्षीय राजकुमारी ने घर के अंदर जाकर कीटनाशक पी लिया। परिजन राजकुमारी को एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां बिजनौर ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया। इससे परिवार सहित गांव में कोहराम मचगया। बाद में रिश्तेदार और ग्रामीण महिला के शव को गांव ले गए और गंगा बैराज पर दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि दंपति मजदूरी करते थे।
बेटी की सांप के काटने से हो गई थी मौत
भीम सिंह और राजकुमारी की एक बेटी काजल थी। एक वर्ष पहले काजल को सांप ने काट लिया। इससे उसकी मौत हो गई थी। बेटी की मौत के बाद पति-पत्नी काफी दुखी रहते थे और रिश्तेदारियों में आना-जाना भी कम कर दिया था। अब दंपति की मौत के बाद पूरा परिवार समाप्त हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।