UP Aligarh Pregnant Woman killed For dowry Dead body hanged murder predict before death गर्भवती महिला की हत्या कर फंदे पर लटकाया शव, भाई से कहा था- ले ली जाएगी जान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Aligarh Pregnant Woman killed For dowry Dead body hanged murder predict before death

गर्भवती महिला की हत्या कर फंदे पर लटकाया शव, भाई से कहा था- ले ली जाएगी जान

  • अलीगढ़ में पिसावा क्षेत्र के गांव कारह कादिलपुर में अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को फंदे पर लटका दिया। मृतक महिला के भाई ने ससुरालीजनों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान संवाददाता, अलीगढ़Wed, 16 April 2025 11:04 AM
share Share
Follow Us on
गर्भवती महिला की हत्या कर फंदे पर लटकाया शव, भाई से कहा था- ले ली जाएगी जान

अलीगढ़ में पिसावा क्षेत्र के गांव कारह कादिलपुर में अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को फंदे पर लटका दिया। मृतक महिला के भाई ने ससुरालीजनों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में मौत का कारण हॅगिंग बताया गया है।

बुलंदशहर जिले के थाना खुर्जा देहात के क्योली कलां गांव के रविंद्र सिंह पुत्र रामवीर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 14 जुलाई 2024 को उसने अपनी बहन 20 वर्षीय लक्ष्मी की शादी हिंदू रीति रिवाज से पिसावा थाने के गांव कारह कादिलपुर के संजय उर्फ संजू के बेटे जितेंद्र उर्फ जीतू के साथ की थी। शादी में खूब सामान भी दिया। शादी के बाद से ही उसकी बहन को ससुरालीजन परेशान करन लगे। पति, ससुर, सास कुसुम, नंद तनु अतिरिक्त दहेज में बाइक व दो लाख रुपए की मांग करने लगे। पीड़ित की बहन को मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान किया जाने लगा।

ये भी पढ़ें:गांव वालों से मिलती थी बहू, ससुर ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर की हत्या

आरोपियों द्वारा घर में ना रहने देने व मारपीट की धमकी के बीच पीड़ित अपनी बहन को मायके ले आया। एक महीने बाद कुछ लोगों द्वारा भविष्य में दहेज न मांगने का आश्वासन देकर पीड़ित की बहन को ससुराल भिजवा दिया गया। मंगलवार की सुबह करीब 9:30 बजे पीड़ित की बहन की मौत की सूचना मायके वालों को मिली तो पारिवारिजन गांव कारह कादिलपुर आए। जहां पीड़ित की बहन का शव फर्श पर पड़ा हुआ था। ससुरालीजन घर से फरार थे। मृतका तीन माह की गर्भवती थी।

मृतका द्वारा अपनी हत्या का अंदेशा पहले ही जताया गया था। उसने अपने भाई से कहा था कि उसकी जान ले ली जाएगी। ससुरालीजनों द्वारा गला दबाकर पीड़ित की बहन की हत्या की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम केलिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं ग्रामीण महिला द्वारा आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं। पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए महिला के शव को मायका पक्ष द्वारा अपने गांव ले जाया गया है।