Shani and Rahu yog in meen Rashi till 18 may 2025 these zodiac effected अभी 18 मई 2025 तक रहेगा शनि और राहु का साथ, इन राशियों के लिए टेंशन, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Shani and Rahu yog in meen Rashi till 18 may 2025 these zodiac effected

अभी 18 मई 2025 तक रहेगा शनि और राहु का साथ, इन राशियों के लिए टेंशन

  • शनि और राहु का साथ अभी 18 मई तक रहेगा। आपको बता दें कि ज्योतिषशास्त्र में जब शनि और राहु एक साथ रहते हैं, तो पिशाच योग होता है, जिसे शुभ नहीं माना जाता है। अभी राहु और शनि मीन राशि में ही है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 12:30 PM
share Share
Follow Us on
अभी 18 मई 2025 तक रहेगा शनि और राहु का साथ, इन राशियों के लिए टेंशन

शनि और राहु का साथ अभी 18 मई तक रहेगा। अभी राहु और शनि मीन राशि में ही है। 29 मार्च को मीन राशि में शनि का आगमन हुआ था और राहु पहले से ही इस राशि में थे। इसमें राहत वाली बात यह है कि राहु 18 मई को मीन राशि से निकल जाएंगे और शनि की राशि कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। आपको बता दें कि ज्योतिषशास्त्र में जब शनि और राहु एक साथ रहते हैं, तो पिशाच योग बनता है, जिसे शुभ नहीं माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में इसे बहुत ही अशुभ और हानिकारक माना जाता है। क्योंकि दोनों ही नकारात्मक ऊर्जा वाले ग्रह हैं। इस योग से कई राशियों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा सकता है। अभी 18 मई तक का समय इन राशियों के लिए थोड़ा दिक्कत भरा होगा।

मेष राशि के लोगों को पैसों को लेकर समस्याएं हो सकती है। इस समय आपको अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए। अपने खर्चों पर नजर रखें और निवेश में अधिक पैसा लगान से बचें। ऑफिस में किसी विवाद में पड़ने से बचें।

मिथुन राशि के लोगों में राहु और शनि समस्याएं करेंगे। राहु एक तरफ आपको तनाव देगा, जिससे आपकी फैसला लेने की क्षमता प्रभावित हो सकती है। इसलिए इस समय बड़े फैसले लेने से बचें। इसके अलावा आपके रिश्तों में भी खटास पड़ सकती है।

सिंह राशि के लोगों को आर्थिक समस्या झेलनी पड़ सकती हैं। आपके खर्चें बढ़ सकते हैं, जिससे आपकी इनकम आपको कम लगने लगेगी। हो सकता है, कोई परेशानी फिर से आपके सामने आ जाएं और आपका दिमाग आगे बढ़ने के बजाय उसमें लग जाए।

डिस्क्लेमर: (इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।)

जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!