Rajasthan Police Constable Vacancy 2025: Rajasthan Police Constable Bharti eligibility rules changed Rajasthan Police Constable Vacancy 2025: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के योग्यता नियम बदले, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan Police Constable Vacancy 2025: Rajasthan Police Constable Bharti eligibility rules changed

Rajasthan Police Constable Vacancy 2025: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के योग्यता नियम बदले

  • Rajasthan Police Constable Vacancy 2025: पुलिस मुख्यालय ने पुलिस दूरसंचार कांस्टेबल ऑपरेटर, ड्राइवर भर्ती की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता को लेकर संशोधित विज्ञप्ति जारी की है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 16 April 2025 12:50 PM
share Share
Follow Us on
Rajasthan Police Constable Vacancy 2025: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के योग्यता नियम बदले

Rajasthan Police Constable Vacancy 2025: राजस्थान पुलिस के विभिन्न जिला, यूनिट एवं बटालियन में कांस्टेबल जाडी, चालक, बैंड एवं पुलिस दूरसंचार में ऑपरेटर व चालक के 9617 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू होगी। लेकिन इस बीच पुलिस मुख्यालय ने पुलिस दूरसंचार कांस्टेबल ऑपरेटर, ड्राइवर भर्ती की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता को लेकर संशोधित विज्ञप्ति जारी की है। इस भर्ती में अब मान्यता प्राप्त स्कूल/ शिक्षा बोर्ड से भौतिकी विज्ञान व गणित / कंप्यूटर के साथ विज्ञान विषय में सीनियर सेकेंडरी या 12वीं कक्षा या समकक्षा परीक्षा पास योग्यता रखी गई है। इससे पहले योग्यता विधि द्वारा स्थापित बोर्ड द्वारा भौतिकी एवं गणित, कंप्यूटर विज्ञान विषय के साथ विज्ञान में सीनियर सेकेंडरी या समकक्ष या सरकार द्वारा समकक्ष घोषित 12वीं कक्षा पास रखी गई थी। पात्रता शर्तों की भाषा ने अभ्यर्थियों को कंफ्यूज कर दिया था जिसके बाद पुलिस मुख्यालय ने यह सफाई जारी की है।

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में समान पात्रता परीक्षा (CET) सेकेंडरी लेवल पास करने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे। पिछले दिनों कर्मचारी चयन बोर्ड ने CET का आयोजन किया था। इस परीक्षा के पात्र अभ्यर्थी ही अब भविष्य में होने वाली कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मई 2025 है। आवेदन शुल्क भी इसी दिन तक भरा जाएगा।

आयु सीमा

भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 28 साल होना जरूरी है। वहीं, आरक्षित श्रेणी को 28 साल से ज्यादा का होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी जाएगी।

चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा से शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायगा।

ये भी पढ़ें:बिहार होमगार्ड भर्ती के आवेदन की आज अंतिम तिथि, पैरों में चिप लगा दौड़ेंगे

हाइट- सामान्य क्षेत्र के पुरुष अभ्यर्थियों की हाइट 168 सेमी और महिला उम्मीदवारों की हाइट 152 सेमी होनी चाहिए।

छाती- पुरुष अभ्यर्थियों की सीना 81 सेमी और फूलने के बाद 86 सेमी होना चाहिए।

दौड़- पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 5 केमी और महिलाओं को 35 मिनट में 5 केमी दौड़ना होगा।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन फॉर्म 28 अप्रैल 2025 से आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in या फिर recruitment2.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 17 मई 2025 निर्धारित की गई है। अंतिम तिथि के बाद उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।