यूपी के इस शहर में भेड़िए का आतंक, हमले में घायल मासूम की मौत, अब भी लगा रहा चक्कर
- यूपी के बहराइच में हरदी थाना क्षेत्र के सिसैया चूड़ामणि के मजरा बग्गर में भेड़िए के हमले से जख्मी बच्चे ने मेडिकल कॉलेज में सोमवार की रात 12 बजे दम तोड़ दिया। आठ साल केगौरव उर्फ घनश्याम की मौत पार घर में कोहराम मच गया।

यूपी के बहराइच में हरदी थाना क्षेत्र के सिसैया चूड़ामणि के मजरा बग्गर में भेड़िए के हमले से जख्मी बच्चे ने मेडिकल कॉलेज में सोमवार की रात 12 बजे दम तोड़ दिया। आठ साल केगौरव उर्फ घनश्याम की मौत पार घर में कोहराम मच गया। उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। सोमवार की रात तीन बजे के आसपास भेड़िए का हमला उस समय हुआ जब वह अपनी मां संग सो रहा था। उसे भेड़िया झपट्टा मारकर उठा ले गया।
उधर सोमवार की देर रात बच्चे की हालत बिगड़ी तो उसे वेंटीलेटर पर शिफ्ट किया गया मगर बच्चे को होश में लाने में डॉक्टरों को सफलता नहीं मिली। बच्चे का एक पूरा हाथ चबा गया था सिर और गरदन पर भी गहरी चोट थी बच्चा जिस समय अस्पताल लाया गया था। उस समय भी वह बेहोशी की हालत में था। इस घटना से गांव में सन्नाटा पसरा है। गांव में दहशत है। वन विभाग की टीम और पुलिस टीम निगरानी करती रही। ट्रैप कैमरों का दायरा भी बढ़ाया गया है।
पगचिह्न से अभी स्पष्ट नहींः रेंजर
बहराइच रेंज के रेंजर, मोहम्मद शाकिब ने कहा कि दोबारा गांव में भेड़िया आने की बात ग्रामीणों ने बताई थी जिस पर पग चिन्हों की जांच की जा रही है। जमीन कठोर होने के कारण पग चिन्ह स्पष्ट नहीं मिल पा रहे है। ग्रामीणों को सुरक्षा के दृष्टिगत जागरूक किया जा रहा है। अभी भेड़िए की पुष्टि नहीं हो पाई है। हमला किस हिंसक वन्य जीव ने किया है इसे स्पष्ट करने के लिए हर पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है।
फिर आया था भेड़िया
बग्गर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को वह अपने खेत में मजदूरों से उड़द की निराई करवा रहे थे तभी दोपहर करीब एक बजे भेड़िया गांव के किनारे से निकला था। जैसे ही सब लोगों ने शोर मचाया तो वह गेहूं के खेत में भाग गया। वहीं गांव निवासी जगन्नाथ ने भी शाम को भेड़िए को देखा था।
परिवार की बहू ने ले जाते हुए देखा था भेड़िया
मृतक घनश्याम के पिता संभर ने बताया कि परिवार में ही के बड़े भाई की बहू विजय रानी ने ले जाते हुए देखा। जब उसने पहचाना कि घनश्याम को भेड़िया ले जा रहा है तो वह चिल्लाई। उसके शोर मचाने पर हम सभी लोग जागे और तलाश शुरू कर दी।