if you lose focus of these 11 stocks including indusind bank mahanagar gas then understand that a disaster has happene इंडसइंड बैंक, महानगर गैस समेत इन 11 स्टॉक्स से आज नजर हटी तो समझो दुर्घटना घटी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़if you lose focus of these 11 stocks including indusind bank mahanagar gas then understand that a disaster has happene

इंडसइंड बैंक, महानगर गैस समेत इन 11 स्टॉक्स से आज नजर हटी तो समझो दुर्घटना घटी

  • Stocks in Focus Today: इंडसइंड बैंक, विप्रो, स्विगी, महानगर गैस,आईसीआईसीआई लोम्बार्ड समेत आज 11 स्टॉक्स किसी न किसी वजह से खबरों में हैं। इन स्टॉक्स से आज अगर नजर हटी तो समझो दुर्घटना घटी।

Drigraj Madheshia मिंटWed, 16 April 2025 08:23 AM
share Share
Follow Us on
इंडसइंड बैंक, महानगर गैस समेत इन 11 स्टॉक्स से आज नजर हटी तो समझो दुर्घटना घटी

इंडसइंड बैंक, विप्रो, स्विगी, महानगर गैस,आईसीआईसीआई लोम्बार्ड समेत आज 11 स्टॉक्स किसी न किसी वजह से खबरों में हैं। इन स्टॉक्स से आज अगर नजर हटी तो समझो दुर्घटना घटी। आइए जानें कि किन वजहों से आज ये 11 स्टॉक्स फोकस में रहेंगे और निवेशक अपनी नजरों से इन्हें दूर नहीं होने देंगे...

इंडसइंड बैंक

बैंक को एक स्वतंत्र एजेंसी की रिपोर्ट मिली है, जिसमें डेरिवेटिव लेनदेन में विसंगतियां उजागर हुई हैं। जून 2024 तक इन सौदों के कारण ₹1,979 करोड़ के नकारात्मक प्रभाव का अनुमान है। कर-पश्चात आधार पर, दिसंबर 2024 तक बैंक की नेट एसेट्स में 2.27% की कमी आने का आकलन किया गया है। बैंक इस प्रभाव को FY25 के वित्तीय विवरणों में दर्शाएगा और डेरिवेटिव अकाउंटिंग प्रोसीजर में आंतरिक नियंत्रण मजबूत करेगा।

विप्रो: आईटी दिग्गज कंपनी का शेयर आज चौथी तिमाही के नतीजे घोषित करने के चलते चर्चा में रहेगा।

जेनसोल इंजीनियरिंग

सेबी ने कंपनी और इसके प्रमोटर अनमोल सिंह जग्गी व पुनीत सिंह जग्गी के खिलाफ अंतरिम आदेश जारी किए हैं, जिसमें धन के दुरुपयोग और वित्तीय अनियमितताएं पाई गई हैं।

स्विगी

Swiggy ने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के साथ राष्ट्रीय करियर सेवा (एनसीएस) पोर्टल के माध्यम से गिग और लॉजिस्टिक्स रोजगार बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन (MoU)साइन किया है। इसका लक्ष्य अगले 2-3 वर्षों में 12 लाख से अधिक रोजगार अवसर सृजित करना है।

एस्टर डीएम हेल्थकेयर

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने क्वालिटी केयर इंडिया लिमिटेड (QCIL) के एस्टर डीएम हेल्थकेयर में विलय को मंजूरी दे दी है। विलय के बाद नई इकाई का नाम एस्टर डीएम क्वालिटी केयर होगा।

इरेडा (IREDA)

इंडियन रिन्युवल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी ने मार्च तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 49% की वृद्धि दर्ज की, जो ₹337 करोड़ से बढ़कर ₹502 करोड़ हो गया।

एनएचपीसी (NHPC)

हिमाचल प्रदेश में परबती-II हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट (4x200 MW) के यूनिट 3 (200 MW) का व्यावसायिक संचालन शुरू हो गया है।

ये भी पढ़ें:शेयर मार्केट की तेजी पर लगेगा ब्रेक या सेंसेक्स-निफ्टी आज फिर भरेंगे उड़ान

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड

कंपनी का FY2025 में टैक्स के बाद प्रॉफिट (PAT) 30.7% बढ़कर ₹2,508 करोड़ (FY2024: ₹1,919 करोड़) रहा। बोर्ड ने FY2025 के लिए प्रति शेयर ₹7 का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है।

वेदांता

कैर्न ऑयल एंड गैस ने OALP राउंड IX नीलामी में 7 नए ब्लॉक हासिल किए। ये 4 ऑनशोर और 3 शैलो वॉटर ब्लॉक कैम्बे, सौराष्ट्र और मुंबई क्षेत्र में स्थित हैं। इसके साथ अब कैर्न के पास देशभर में कुल 69 ब्लॉक हो गए हैं।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)

आंध्र प्रदेश सरकार ने विशाखापत्तनम में TCS को 21.16 एकड़ जमीन मात्र 99 पैसे प्रति वर्ग गज की दर पर आवंटित की है। सूत्रों के मुताबिक, TCS यहां ₹1,370 करोड़ निवेश करेगी और लगभग 12,000 रोजगार के अवसर पैदा करेगी।

महानगर गैस

कंपनी को प्राप्त प्रशासनिक मूल्य तंत्र (APM) प्राकृतिक गैस का आवंटन 16 अप्रैल से पिछले 15 दिनों की तुलना में 18% घटा दिया गया है। कमी की भरपाई न्यू वेल गैस (NWG) से की जाएगी। APM गैस में कटौती से लाभप्रदता प्रभावित होने की आशंका है, लेकिन कंपनी इसके प्रभाव को कम करने के उपाय कर रही है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।