Sikandar Box Office Day 17: सलमान खान की सिकंदर ने मंगलवार को कमाए सिर्फ इतने लाख
- सलमान खान की फिल्म सिकंदर ने ईद रिलीज के बाद अपने 17 वें दिन सिर्फ कुछ लाख की कमाई की है। सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। दबंग खान ने इस फिल्म ने अभी तक कुल 109.64 करोड़ की कमाई कर ली है।

ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की सिकंदर को लेकर जितना शोर मचा था, अब उतनी ही तेजी से फिल्म सन्नाटे की तरफ बढ़ती नज़र आ रही है। ऑडियंस से लेकर ट्रेड एनालिस्ट तक, हर किसी को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं। सलमान खान की स्टार पावर, एक्शन पैक्ड ट्रेलर और त्योहारी रिलीज़ डेट, सब कुछ इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट बनाने के लिए परफेक्ट माना जा रहा था। लेकिन दो हफ्तों के अंदर ही ‘सिकंदर’ की पकड़ दर्शकों पर ढीली पड़ गई है।
अब फिल्म के 17वें दिन यानी मंगलवार की कमाई भी सामने आ चुकी है। मंगलवार को सिर्फ 24 लाख की कमाई। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, सिकंदर ने अपने तीसरे मंगलवार यानी रिलीज के 17वें दिन सिर्फ 24 लाख की कमाई की। साफ है कि अब ‘सिकंदर’ का ग्राफ तेजी से नीचे जा रहा है। थिएटर्स में ऑडियंस की रुचि कम होती दिख रही है। फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो इन 17 दिनों में सलमान खान जैसे सुपरस्टार की फिल्म ने 109.64 करोड़ की कमाए हैं।
सलमान खान जैसे सुपरस्टार की फिल्म का दो हफ्तों में ऐसा हाल होना किसी को भी हैरान कर सकता है। खासतौर पर तब जब फिल्म को लेकर शुरुआती क्रेज़ इतना जबरदस्त था। लेकिन अब न फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर कोई चर्चा बची है, और न ही टिकट विंडो पर भीड़। इस फिल्म को आमिर खान की गजिनी बनाने वाले एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया था जिसमें रश्मिका मंदाना लीड थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।