actor director mahesh manjrekar praised how salman khan helped him during tough time महेश मांजरेकर ने बताया जब मुश्किल वक्त में सलमान खान ने फोन कर कही थी ये बात, तब से खास है रिश्ता, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडactor director mahesh manjrekar praised how salman khan helped him during tough time

महेश मांजरेकर ने बताया जब मुश्किल वक्त में सलमान खान ने फोन कर कही थी ये बात, तब से खास है रिश्ता

एक्टर-डायरेक्टर महेश मांजरेकर ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में सलमान खान के साथ अपने खास रिश्ते पर बात की है। एक्टर ने बताया कि वो उनके साथ ईमानदार हैं कि अगर कुछ सही नहीं लगता तो बोल देते हैं। इसी ईमानदारी की वजह से उनकी दोस्ती इतने सालों से बनी हुई है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 08:10 AM
share Share
Follow Us on
महेश मांजरेकर ने बताया जब मुश्किल वक्त में सलमान खान ने फोन कर कही थी ये बात, तब से खास है रिश्ता

सलमान खान के बारे में कहा जाता है कि वो यारों के यार हैं। जरूरत पड़ने पर वो अपने परिवार और दोस्तों के लिए सबसे पहले आगे आते हैं। इंडस्ट्री में सेलेब्स उनकी दोस्ती की मिसाल देते हैं। ऐसे ही उनके एक दोस्त हैं एक्टर-डायरेक्टर महेश मांजरेकर। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। इस दौरान दोनों के बीच एक अच्छा रिश्ता भी पनपा। लेकिन सलमान उनकी मदद के लिए तब सामने आए थे जब दोनों ने फिल्मों में काम ही नहीं किया था। ये किस्सा खुद महेश मांजरेकर ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बताया है।

अपनी मराठी फिल्म देवमानुस के प्रचार के दौरान महेश मांजरेकर ने सलमान खान के साथ अपने रिश्ते पर बात की और कहा कि उनके लिए सलमान हमेशा मौजूद हैं। एक्टर ने बताया उनकी जिंदगी में एक बुरा दौर भी आया था तब सलमान सबसे पहले आगे आए और उन्हें हिम्मत दी थी। उन्होंने कहा, “हमने तब कभी साथ काम नहीं किया था। लेकिन मुझे कुछ समस्या थी, और अचानक उन्होंने मुझे मेरे लैंडलाइन पर कॉल किया और कहा, ‘चिंता मत करो, सब ठीक हो जाएगा।’ यह मुझे मराठी कहावत की तरह लगा - ‘भीउ नाको, मि तुझ्या पथिशि आहे’ और तब से वह हमेशा मेरे साथ हैं।”

महेश मांजरेकर ने सलमान खान के साथ अपनी दोस्ती का श्रेय उनके बीच की ईमानदारी को दिया है। एक्टर ने कहा "मुझे लगता है कि 'दबंग' पहली फिल्म थी। उसके बाद, मैंने उनकी लगभग सभी फिल्मों में किरदार निभाए। हम एक-दूसरे से जुड़ गए, और मुझे नहीं पता क्यों। मैं उस ग्रुप का हिस्सा नहीं हूं जो हमेशा उनकी हर बात की तारीफ करता है। मैं उनके साथ बहुत ईमानदार हूं - और कभी-कभी यह एक समस्या बन जाती है। लेकिन मैं ऐसा इसलिए करता हूं क्योंकि मैं उन्हें वाकई पसंद करता हूं। दूसरे ईमानदार नहीं हैं, वो सिर्फ उनके करीब रहना चाहते हैं।" बता दें, दोनों ने फिल्म वांटेड (2009), दबंग (2010), रेडी (2011) और बॉडीगार्ड (2011) जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।