...तो खुद रीस्टार्ट हो जाएगा फोन, Android यूजर्स के लिए नया सेफ्टी फीचर लाया गूगल
Android स्मार्टफोन यूज करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। गूगल ने एंड्रॉयड डिवाइस के लिए एक नया सिक्योरिटी फीचर पेश किया है जो लगातार तीन दिनों तक लॉक रहने पर फोन और टैबलेट को अपने आप रीस्टार्ट कर देगा।

Android स्मार्टफोन यूज करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। गूगल ने एंड्रॉयड डिवाइस के लिए एक नया सिक्योरिटी फीचर पेश किया है जो लगातार तीन दिनों तक लॉक रहने पर फोन और टैबलेट को अपने आप रीस्टार्ट कर देगा। गूगल प्ले सर्विसेज वर्जन 25.14 के जरिए जारी किए गए इस अपडेट का उद्देश्य डेटा सिक्योरिटी को बढ़ाना और अनऑथराइज्ड एक्सेस को रोकना है। कैसे काम करेगा नया फीचर, चलिए डिटेल में जानते हैं...
डिवाइस को खुद रीस्टार्ट करेगा फीचर
कंपनी ने कहा कि "गूगल सिस्टम अपडेट आपके एंड्रॉयड डिवाइस को ज्यादा सुरक्षित और भरोसेमंद बनाते हैं, और आपको नए और उपयोगी फीचर्स प्रदान करते हैं। इनमें एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम, गूगल प्ले स्टोर और गूगल प्ले सर्विसेस के अपडेट शामिल हैं। गूगल सिस्टम अपडेट फोन, टैबलेट, एंड्रॉयड टीवी और गूगल टीवी डिवाइस, एंड्रॉयड ऑटो-इनेबल डिवाइस, एंड्रॉयड ऑटोमोटिल ओएस या गूगल बिल्ट-इन वाली कार, वियर ओएस डिवाइस और क्रोम ओएस डिवाइस के लिए उपलब्ध हैं। फ्यूचर के लिए ऑप्शनल सिक्योरिटी इनेबल करता है, जो लगातार 3 दिनों तक लॉक रहने पर आपके डिवाइस को खुद रीस्टार्ट कर देगा।"
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
ऐसे काम करेगा ऑटो-रीबूट फीचर
नया फीचर यह सुनिश्चित करता है कि यदि कोई एंड्रॉयड डिवाइस 72 घंटों तक अनयूज्ड और लॉक रहता है, तो यह खुद रीस्टार्ट हो जाएगा। रीबूट होने पर, फोन "बीफोर फर्स्ट अनलॉक" (BFU) स्थिति में प्रवेश करता है, जहां पासकोड दर्ज किए जाने तक सारा यूजर डेटा पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड रहता है। यह फोरेंसिक टूल और अनऑथराइज्ड यूजर्स को संवेदनशील जानकारी तक पहुंचने से रोकता है।
गूगल इसलिए लाया यह फीचर
यह कदम ऐप्पल द्वारा iOS 18.1 में पेश किए गए समान सिक्योरिटी फीचर को फॉलो करता है, जिसे "इनएक्टिविटी रीबूट" के रूप में जाना जाता है। इसका उद्देश्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों या हैकर्स के लिए निष्क्रिय छोड़े गए डिवाइस में कमजोरियों का फायदा उठाना कठिन बनाना है। एक बार जब फोन को फिर से चालू किया जाता है, तो फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक जैसे बायोमेट्रिक लॉगिन तब तक डिसेबल हो जाते हैं जब तक कि यूजर मैन्युअली अपना पासकोड दर्ज नहीं करता। साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने अपडेट की प्रशंसा की है, यह देखते हुए कि यह डेटा ब्रीच, फोन चोरी और फोरेंसिक हैकिंग जैसे प्रयासों के खिलाफ सिक्योरिटी की एक अतिरिक्त परत जोड़ता है।
(फोटो क्रेडिट-क्रोमा)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।