Punjab 50 bombs row pratap singh Bajwa questioned 5 hours aam admi party congress पंजाब में ‘50 बम’ से गरमाई सियासत! नेता प्रतिपक्ष बाजवा से 6 घंटे पूछताछ, AAP और कांग्रेस में घमासान, Punjab Hindi News - Hindustan
Hindi Newsपंजाब न्यूज़Punjab 50 bombs row pratap singh Bajwa questioned 5 hours aam admi party congress

पंजाब में ‘50 बम’ से गरमाई सियासत! नेता प्रतिपक्ष बाजवा से 6 घंटे पूछताछ, AAP और कांग्रेस में घमासान

  • पंजाब में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के 50 बम वाले बयान से सियासी घमासान मच गया है। पुलिस ने बाजवा से पांच घंटे पूछताछ की। कांग्रेस और आप एक-दूसरे पर हमलावर हो गए हैं।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 10:20 AM
share Share
Follow Us on
पंजाब में ‘50 बम’ से गरमाई सियासत! नेता प्रतिपक्ष बाजवा से 6 घंटे पूछताछ, AAP और कांग्रेस में घमासान

पंजाब में '50 बम' वाले बयान को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है। मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा से मोहाली स्थित साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में लगभग 6 घंटे तक पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद बाजवा ने मीडिया से कहा कि उन्होंने पुलिस के सभी सवालों का मजबूती से जवाब दिया और खुद को निर्दोष बताया। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि उन्हें दोबारा समन किया जाएगा या नहीं। इस मामले में कांग्रेस और आप एक-दूसरे पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने आप पर तानाशाही का आरोप लगाया तो आप ने बाजवा से कान पकड़कर माफी मांगने की डिमांड की।

कांग्रेस बोली- AAP की 'तानाशाही'

बाजवा की पूछताछ के विरोध में पंजाब कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने विरोध-प्रदर्शन और धरना दिया। कांग्रेस अध्यक्ष राजा वारिंग, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा, परगट सिंह, राणा गुरजीत सिंह, सांसद गुरजीत औजला और बलबीर सिद्धू उनके समर्थन में पहुंचे। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) राज्य में राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से काम कर रही है। वारिंग ने ऐलान किया, “जब तक बाजवा पुलिस स्टेशन के अंदर हैं, हम सड़क पर बैठे रहेंगे। चाहे रात भर बैठना पड़े।”

ये भी पढ़ें:जातिगत जनगणना पर घमासान, 2 जातियों ने सिद्धारमैया सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

AAP का काउंटर अटैक

उधर, AAP पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने मांग की कि बाजवा या तो सार्वजनिक रूप से माफी मांगे या फिर बताएं कि ये 50 बम कहां हैं और उनका स्रोत क्या है। अरोड़ा ने कहा, “यह मुद्दा तभी खत्म होगा जब बाजवा या तो सबूत देंगे या कान पकड़कर माफ़ी मांगेंगे।” AAP नेताओं ने भी मोहाली के फेज-2 में प्रदर्शन किया और बाजवा की गिरफ्तारी की मांग की।

बाजवा ने क्या कहा था

बाजवा के खिलाफ मामला एक निजी टेलीविजन चैनल को दिए साक्षात्कार के बाद दर्ज किया गया है, जिसमें उन्होंने दावा किया था, "मुझे पता चला है कि 50 बम पंजाब पहुंच चुके हैं। इनमें से 18 फट चुके हैं और 32 अभी फटने बाकी हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।