प्राथमिक विद्यालयों में अच्छा सुधार, बच्चों का कराएं दाखिला
Chitrakoot News - चित्रकूट के प्राथमिक विद्यालय पूरबपताई में स्कूल चलो अभियान के तहत वार्षिकोत्सव और अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शिक्षकों से बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की अपेक्षा की गई। मेधावी छात्रों को...
चित्रकूट। मऊ ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पूरबपताई में स्कूल चलो अभियान के तहत वार्षिकोत्सव, प्रवेशोत्सव के साथ ही अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें शिक्षकों से बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने की अपेक्षा की गई। इसके साथ ही मेधावी छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी शशांक शेखर शुक्ला समेत अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर किया। उन्होंने कहा कि परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता पर बेहतर सुधार हुआ है। सभी शिक्षक बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का प्रयास कर रहे हैं। अभिभावकों से कहा कि वह लोग अपने बच्चों का परिषदीय स्कूलों में दाखिला कराएं। खंड शिक्षाधिकारी कर्वी अरुणदत्त तिवारी, मानिकपुर मिथलेश कुमार, रामनगर एनपी सिंह, पहाड़ी राजेश गुप्ता, मऊ कृष्णदत्त पांडेय, प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय, जिला समन्वयक पुष्पेन्द्र ने भी विचार रखे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित प्रताप सिंह ने अतिथियों का स्वागत एवं शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय के मेधावी बच्चों को अतिथियों ने प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। संचालन केशन प्रसाद सिंह ने किया। इस दौरान शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष रामनगर शिवभूषण त्रिपाठी, अमित पांडेय ब्लाक अध्यक्ष पहाड़ी, अभिषेक पांडेय मानिकपुर, जिला उपाध्यक्ष विजय शुक्ला, शिवकुमार सिंह, विकास, विलास प्रजापति, हरीलाल, सुनील मिश्रा, कैलाश सिंह, गौरव सिंह, रामगजाधर, सुशील विश्वकर्मा, रावेन्द्र सिंह, देशराज, अरुण सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, नत्थूराम, प्रशांत पांडेय, अभिषेक द्विवेदी, अजय भारतीय, इन्द्रेश गौतम, बालेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र सिंह, उमापति त्रिपाठी, अंकिता श्रीवास्तव, स्वाती, सुधा, शंकरलाल, अनीता सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।