International Seminar on Latest Biological Technologies and Environmental Science Concludes मच्छरों के रोकथाम का बताया तरीका, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsInternational Seminar on Latest Biological Technologies and Environmental Science Concludes

मच्छरों के रोकथाम का बताया तरीका

Prayagraj News - ईसीसी के प्राणी विज्ञान विभाग में 'नवीनतम जैविक तकनीक एवं पर्यावरण विज्ञान में रुझान' पर दो दिनी अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. ज्योतिका रॉय और प्रो. सोनाली चतुर्वेदी रहीं। डॉ....

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 15 April 2025 08:25 PM
share Share
Follow Us on
मच्छरों के रोकथाम का बताया तरीका

ईसीसी के प्राणी विज्ञान विभाग में ‘नवीनतम जैविक तकनीक एवं पर्यावरण विज्ञान में रुझान विषय पर दो दिनी अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन मंगलवार को हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. ज्योतिका रॉय, प्रो. सोनाली चतुर्वेदी रहीं। कैंब्रिज लंदन की डॉ. रिशा जैस्मिन नाथन ने जल निकायों में उभरते प्रदूषण एवं उनके समाधान के लिए जैविक तकनीक के बारे में विस्तार से बताया। वैज्ञानिक बीएन नागपाल ने मच्छरों की विभिन्न प्रजातियां और उनके रोकथाम में होने वाले जैविक उपचार के बारे में छात्रों को अवगत कराया। डॉ. अमित सिंह चंदेल ने हिमालय से चलने वाली आंधी और उससे पर्यावरण में परिवर्तन के बारे में विस्तार से चर्चा किया। इस अवसर पर डॉ. दीप्ति मंडल, डॉ. प्रियंका विनी लाल, डॉ. लिली एस नाथन, डॉ. निशी सेवक, डॉ. अमिताभ शाद, डॉ. रविंद्र कुमार पाठक, डॉ. यशब कुमार, डॉ. संजय मसीह आदि ने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर पोस्टर एवं मौखिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने संस्कृत गायन और नृत्य की प्रस्तुति दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।