Tragic Accident 17-Year-Old Girl Loses Arm Due to High Voltage Wire in Jalalgarh हाई वोल्टेज तार से किशोरी का हाथ कटकर अलग हुआ, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsTragic Accident 17-Year-Old Girl Loses Arm Due to High Voltage Wire in Jalalgarh

हाई वोल्टेज तार से किशोरी का हाथ कटकर अलग हुआ

जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़, एक संवाददाता। प्रखंड के निज गेहुंआ पंचायत में 11 हजार वॉल्ट के तार की चपेट में आने से एक 17 वर्षीय किशोरी का बायां ह

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 15 April 2025 01:14 AM
share Share
Follow Us on
हाई वोल्टेज तार से किशोरी का हाथ कटकर अलग हुआ

जलालगढ़, एक संवाददाता। प्रखंड के निज गेहुंआ पंचायत में 11 हजार वॉल्ट के तार की चपेट में आने से एक 17 वर्षीय किशोरी का बायां हाथ कटकर अलग हो गया है। वहीं दाहिना हाथ सुन्न पड़ गया है। वह जिंदगी और मौत की जंग भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लड़ रही है। पीड़ित फैजा खातून बथना गांव के मो. आसिफ की पुत्री है। पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री अपनी सहेलियों के साथ घास काटने मक्का के खेत में गई थी। वहां ग्यारह हजार हाई टेंशन तार पोल से टूटकर खेत में लटक रहा था जिसकी चपेट में उसकी बेटी आ गई। इसमें उसका बायां हाथ धड़ से अलग हो गया। वहीं दूसरा हाथ भी सुन्न पड़ गया और काम नहीं कर रहा है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि टूटे तार को लेकर कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। ग्रामीणों का कहना था कि कुछ दिन पूर्व भी खेत के मालिक मो. शमीम भी खेत में खाद डालने के दौरान हाई टेंशन तार उसकी पीठ को छू गया था जिसके कारण वह खेत में ही अचेत होकर गिर पड़े थे और उनका पीठ जख्मी हो गया था। विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अमित शुक्ला ने बताया कि मौसम के वजह से लाइटिंग के कारण पोल पर लगा इन्सुलेटर कट जाने से तार खेत के बीचोंबीच झूल गया जिस वजह से यह घटना हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।