बदहाल हुआ दुनिया का सबसे बड़ा चाकू चौराहा
Rampur News - नैनीताल रोड पर 52 लाख रुपये से बने चाकू चौराहे की हालत खराब हो गई है। पहले यह लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र था, लेकिन अब यहां बेंच, रोशनी और पौधे खराब हो गए हैं। चारों ओर जलभराव है और देखरेख की कमी के...

नैनीताल रोड पर 52 लाख रुपये से बने चाकू चौराहे के सितारे इन दिनों गर्दिश में हैं। किसी वक्त यह लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र था। लोग यहां आकर सेल्फी लेते थे। अब यहां पर न तो बैठने के लिए बेंचे बची हैं और न हीं कोई खास रौनक चाकू चौराहे पर नजर आती है। चाकू रामपुर की प्राचीन कला रहा है। बालीवुड की फिल्मों में भी अक्सर रामपुर के चाकू का जिक्र होता नजर आया है। रामपुरी चाकू को पहचान दिलाने और आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए रामपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 52 लाख रुपये से नैनीताल रोड पर चाकू चौराहा बनाया गया। जहां 6.10 मीटर लंबी पीतल और स्टील की मिश्र धातु से बना विश्व का सबसे बड़ा चाकू स्थापित किया गया। उस वक्त चाकू लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। चाकू के साथ-साथ चौराहे पर चारों तरफ फोकस लाइट, शाम के वक्त बैठने के लिए बेंच, आकर्षण के दृष्टिगत घास और अन्य पौधे लगाए गए। इसकी देखरेख के लिए एक माली भी तैनात हुआ जिसको चाकू चौराहे पर लगाए गए पौधों की देखभाल का जिम्मा सौंपा गया था। लोग इसकी खूबसूरती को देखकर यहां खिंचे चले आते और कुछ देर रुककर चाकू संग सेल्फी लेते थे। मगर अब स्थिति यह है कि चारों ओर इंटरलाकिंग टूट चुकी हैं। पार्क में देखरेख न होने से बड़ी घास उग आई है। लाइटें भी खराब हो चुकी हैं। यहां लोगों के बैठने के लिए बनाई गई बेंचे टूटी पड़ी हैं। इन दिनों चाकू चौराहे के चारों ओर जलभराव की स्थिति भी बनी हुई है।
बयान:-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।