अंबेडकर जयंती पर वाइएनपी महाविद्यालय में परिचर्चा आयोजित
रानीगंज में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर वाईएनपी महाविद्यालय में परिचर्चा का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार आलोक ने डॉ अम्बेडकर की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उप प्रधानाचार्य डॉ नूतन...

रानीगंज। एक संवाददाता। सोमवार को डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर मुख्यालय स्थित वाईएनपी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के तत्वावधान में परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा का विषय था डॉ अम्बेडकर की सामाजिक एवं राजनीतिक दृष्टि प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार आलोक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि संवैधानिक भारत की नींव रखने में महत्वपूर्ण एवं अनोखी भूमिका निभाने वाले भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर भारत के सर्वाधिक यशस्वी सपूतों में से एक हैं। डॉ अम्बेडकर का आंदोलन केवल छुआछूत मिटाना नहीं था ,बल्कि जातिवाद और वर्णभेद के विरुद्ध था। उप प्रधानाचार्य डॉ नूतन आलोक ने कहा कि डॉ अम्बेडकर ने कठोर परिश्रम और संघर्ष करके दलित वर्ग में ऐसी भावना भर दी कि लोग सामाजिक चेतना से लबरेज हो गए। मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक व बुद्धिजीवी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।