Cultural Extravaganza Concludes at Katihar Railway Fair 2025 तीन दिवसीय रेल मेला का समापन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का उठाया लुफ्त, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsCultural Extravaganza Concludes at Katihar Railway Fair 2025

तीन दिवसीय रेल मेला का समापन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का उठाया लुफ्त

तीन दिवसीय रेल मेला का समापन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का उठाया लुफ्त तीन दिवसीय रेल मेला का समापन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का उठाया लुफ्त तीन दिवसीय रेल मेल

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारTue, 15 April 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
तीन दिवसीय रेल मेला का समापन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का उठाया लुफ्त

कटिहार। तीन दिवसीय रेल मेला 2025 का अंतिम दिन सांस्कृतिक प्रदर्शनों व सम्मान समारोह के साथ संपन्न हुआ। स्थानीय लोगों में प्रवेश को लेकर लंबी भीड़ कतारें देखी गई। कार्यक्रम की शुरुआत शुरुआत गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की प्रस्तुति में संतोष बेदी ने दिल ले लिया दिल ना दिया तो क्या दिया से संगीत कार्यक्रम शुरु किया। इसके बाद संतोष बेदी, पूजा बेदी, स्मृति उजाला, कोशी संगम की सभी सांस्कृतिक टीम और रेलवे स्काउट हट ग्रुप डांस टीम व स्थानीय कलाकारों ने अपने आकर्षक प्रदर्शन प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में असम की एक मंत्रमुग्ध कर देने वाली बिहू नृत्य प्रस्तुति भी शामिल थी। जिसने इस क्षेत्र की समृद्ध परंपराओं को प्रदर्शित किया। तिनसुकिया असम से आई हुई निहारिका दत्ता ने अपनी मधुर आवाज में गायन प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस आयोजन में प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया। डीआरएम कटिहार द्वारा रेलवे मैदान में आयोजित किए गए। ग्रैंड फिनाले में साइमन सेवा और बैंड ने एक शानदार संगीतमय प्रदर्शन प्रस्तुत किया। जिसमें स्टीव ब्रदर ने सारेगामापा की एक लुभावनी प्रस्तुति दी। जिसने दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया और इसके साथ ही तीन दिवसीय उत्सव का शानदार समापन किया। मेला में स्थानीय नागरिक अधिक से अधिक संख्या में शामिल हुए। जिसने इसे कला, संगीत और सामुदायिक भावना का एक यादगार उत्सव बना दिया। कार्यक्रम के समन्वयक के रूप में सीनियर डीसीएम धीरज चन्द्र कालिता का महत्वपूर्ण योगदान रहा। वही मेला की सफलता के लिए डीआरएम सुरेन्द्र कुमार ने सभी अपने कर्मचारियों के साथ वरिष्ठ अधिकारियों, मान्यता प्राप्त संबद्ध यूनियनों और एसोसिएशन के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

फोटो कैप्शन। कटिहार- 30 मेला के समापन के मौके पर रेल मैदान में कार्यक्रम का लुफ्त उठाते हुए लोग

फोटो कैप्शन। कटिहार- 31 कार्यक्रम के बीच में कलाकारों को सम्मानित करते हुए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।