बीईओ का पदस्थापन नहीं होने से कार्य प्रभावित
लदनियां में एक सप्ताह से बीईओ का पद रिक्त है, जिससे शिक्षा विभाग के सभी कार्य प्रभावित हुए हैं। बीसीओ कमलजीत कुमार सिंह प्रभारी बीईओ बने थे, लेकिन उन्हें प्रशिक्षण के लिए विरमित होना पड़ा। इसके बाद से...

लदनियां। प्रखंड में बीते एक सप्ताह से बीईओ का पद रिक्त है। इस कारण शिक्षा विभाग के सभी कार्य प्रभावित हो कर रह गए हैं। बीसीओ कमलजीत कुमार सिंह प्रभारी बीईओ के रूप में काम कर रहे थे। वैकल्पिक व्यवस्था होने तक राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से प्रभारी बीईओ बने रहने का पत्र जारी किया था। बीसीओ कमलजीत कुमार ने पूर्व के प्रभारी बीईओ योगेंद्र प्रसाद से प्रभार ग्रहण कर एक महीने तक शिक्षा विभाग का कार्य संभाला, जो सराहनीय रहा। इसी बीच उनके मूल विभाग निबंधन सहयोग समिति पटना से एक पत्र मिला, जिसके अनुसार 7 अप्रैल से पटना में प्रारंभ हुए प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए उन्हें विरमित होना पड़ा। प्रशिक्षण में शामिल होने के पश्चात जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अभी तक लदनियां बीईओ के पद पर किसी को प्रभार नहीं दिया गया है। इस कारण विभागीय सभी कार्य प्रभावित हो कर रह गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।