Celebrating Dr Ambedkar s 134th Birth Anniversary at GF College Hostel भाषण प्रतियोगिता में सुदेश प्रथम, अवध रहे द्वितीय, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsCelebrating Dr Ambedkar s 134th Birth Anniversary at GF College Hostel

भाषण प्रतियोगिता में सुदेश प्रथम, अवध रहे द्वितीय

Shahjahnpur News - जीएफ कॉलेज छात्रावास में डा. अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई गई। कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. फैयाज अहमद ने उनके योगदान को सराहा। भाषण प्रतियोगिता में छात्र सुदेश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरTue, 15 April 2025 01:24 AM
share Share
Follow Us on
भाषण प्रतियोगिता में सुदेश प्रथम, अवध रहे द्वितीय

जीएफ कॉलेज छात्रावास में डा. अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई गई। शुभारंभ कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. फैयाज अहमद ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि डा अंबेडकर भारत के संविधान निर्माता और समाज-सुधारक भी थे। उन्होंने समाज मे प्रेम-सदभाव,सामाजिक समरसता और सौहार्द के लिए जीवन-प्रयत्न कार्य करते रहे। छात्रावास के वार्डेन डा. मोहम्मद तारिक़ खान ने कहा कि डा. अंबेडकर विचारों में सृजनशीलता और उन्नति की नयी धारा लेकर आए जो सर्वसमाज के लिए उन्नति के नए द्वार खोलता है। डा. रईस अहमद ने कहा कि डा. अंबेडकर के जीवन से हमें समानता,स्वतंत्रता एवं बन्धुत्व पर चलने की प्रेरणा मिलती है। डा. अंबेडकर पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें छात्र सुदेश कुमार ने प्रथम,अवध कुमार ने द्वितीय, प्रज्ज्वल कुमार ने तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार नीरज कुमार व मोहित कुमार ने प्राप्त किए। संचालन छात्र सुशील कुमार व आभार विजय पाल ने किया। रोहित अरोड़ा,सियाराम दिनकर, लालमणि,डा. अनूप कुमार,डा. सोनम पांडेय,राकेश निर्मोही,भरत पाल सिंह,परमजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।