Dr Ambedkar s Ideology A Path to Social Equality Discussed in Betia College Seminar आंबेडकर के बताये मार्ग पर चलने से होगी समतामूलक समाज की स्थापना, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsDr Ambedkar s Ideology A Path to Social Equality Discussed in Betia College Seminar

आंबेडकर के बताये मार्ग पर चलने से होगी समतामूलक समाज की स्थापना

बेतिया के एमजेके कॉलेज में डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर 'वर्तमान परिप्रेक्ष्य में डॉ आंबेडकर का सामाजिक दृष्टिकोण' विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। प्राचार्य डॉ आर के चौधरी ने कहा कि आंबेडकर का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 15 April 2025 02:15 AM
share Share
Follow Us on
आंबेडकर के बताये मार्ग पर चलने से होगी समतामूलक समाज की स्थापना

बेतिया, बेतिया कार्यालय । आंबेडकर एक व्यक्ति नहीं हैं बल्कि एक विचारधारा है। हमें उनके बताये हुए मार्ग पर चलना चाहिए। उनके बताये गये मार्गों पर शत-प्रतिशत चलने का काम करें तो आने वाले कुछ वर्षों के भीतर ही सामाजिक समता को स्थापित किया जा सकता है। डॉ आंबेडकर का संविधान हमें वो प्रकाश देता है जिसकी रौशनी में हम समाज के हर वंचित वर्ग को मुख्य धारा में ला सकते हैं। उक्त बाते एमजेके कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर के चौधरी ने सोमवार को कही। एम.जे.के.कॉलेज, बेतिया के सभागार में भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर के जयंती पर “वर्तमान परिप्रेक्ष्य में डॉ आंबेडकर का सामाजिक दृष्टिकोण “ पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ आर.के चौधरी द्वारा की गयी। विषय प्रवेश कराते हुए हिन्दी-विभाग के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ राजेश कुमार चंदेल ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने समतामूलक समाज की स्थापना के लिए कड़ा संघर्ष किया जिसकी परिणति संविधान के मौलिक अधिकारों के रुप में दिखाई देती है। बाबा साहब का सामाजिक दृष्टिकोण बहुआयामी था। उनका मानना था कि जबतक सामाजिक स्तर पर व्यक्ति समान नहीं समझा जायेगा तबतक देश का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है। इस अवसर पर मनोविज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ विकास कुमार ने कहा कि जाति व्यवस्था मनुष्य की बनायी गयी व्यवस्था है जिसे समाप्त किया जाना चाहिए। इसके बिना सामाजिक विकास संभव नहीं है।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता सहायक प्राध्यापक योगेन्द्र सम्यक ने कहा कि आंबेडकर साहब का बनाया गया। संविधान हीं हमारी मूल आत्मा है। हम संविधान के बदौलत ही समतामूलक अधिकार के तहत सम्मानजनक जीवन जी रहे हैं। उर्दू विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ शमी हसन ने कहा कि जरूरत इस बात कि है कि हमारे नीति निर्माता सही ढंग से संवैधानिक प्रावधान के तहत देश को आगे ले जाने का कार्य करें। डॉ रमेश कुमार, छात्र सौरभ शुक्ला ने अपने विचार रखे। छात्र नेता सौरभ शुक्ला ने महाविद्यालय परिसर में डॉ आंबेडकर की प्रतिमा को स्थापित करने की मांग का ज्ञापन प्राचार्य महोदय को दिया। कार्यक्रम में मो. आजम, प्रशांत कुमार, दिवाकर कुमार,

शशिरंजन कुमार, रितेश कुमार, स्तुति कुमारी ,वंदना कुमारी,के आलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।