हाइवा और कार की टक्कर में मासूम की मौत, दो घायल
मसौढ़ी में एनएच-22 पर एक सड़क दुर्घटना में 8 वर्षीय अंशिका कुमारी की मौत हो गई। वह औरंगाबाद की निवासी थी। कार में सवार अन्य दो लोग घायल हो गए और अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के...

मसौढ़ी में एनएच-22 पर लालाबिगहा मोड़ के पास सोमवार को हाइवा और कार की टक्कर में 8 वर्षीया अंशिका कुमारी की मौत हो गई। वह औरंगाबाद के कसमा थाने के अरधुआ गांव निवासी विक्रम प्रताप देव की पुत्री थी। हादसे में कार सवार कंचन कुमारी और विक्रांत कुमार घायल है। दोनों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा दिया है। जानकारी के अनुसार, अमित कुमार पटना से कार द्वारा औरंगाबाद सपरिवार जा रहे थे। इसी दौरान लालाबिगहा मोड़ के पास हाइव ने कार में टक्कर मारकर फरार हो गया। जिसमें कार सवार अंशिका कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कंचन और विक्रांत घायल है। इस संबंध में अमित कुमार ने मसौढ़ी थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है।
फतुहा में कार पलटने से दो घायल
फतुहा में आरओबी के पास रविवार रात एक थार कार पलट गई। जिससे कार सवार बिहारशरीफ मोगलकुआं निवासी सोनू कुमार और राजेश कुमार घायल हो गए। दोनों को फतुहा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहीं, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।