Hindi NewsBihar NewsPatna NewsTragic Flood Incident 15-Month-Old Dies as Shack Collapses in Saksohara Market
जर्जर झोपड़ी गिरने से मासूम की मौत
सकसोहरा बाजार में बाढ़ के कारण एक झोपड़ी धराशाई हो गई, जिससे 15 माह का मोहम्मद शाहबाज मलबे में दबकर मर गया। एक अन्य बच्चा घायल हुआ है, जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। परिजनों ने बताया कि सभी...
Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 15 April 2025 02:16 AM

बाढ़ के सकसोहरा बाजार में स्थित जर्जर करकट की झोपड़ी धराशाई हो जाने के कारण उसके मलबे के नीचे दबकर मोहम्मद शाहबाज 15 माह की मौत हो गई। वह एक अन्य बच्चा जख्मी हो गया। जिसका इलाज निजी अस्पताल में कराया गया है। इस संबंध में परिजन मोहम्मद इकबाल ने बताया कि रविवार की रात को सभी झोपड़ी में सो रहे थे। इसी दौरान टीन का करकट सहित झोपड़ी गिर पड़ी। इसके नीचे दोनों बच्चे दब गए। बच्चे अपने ननिहाल में रह रहे थे। बाकी लोगों को हल्की छोटे आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं परिजनों ने मासूम के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।