Online Webinar on Dr B R Ambedkar s Life and Contributions by Karim City College करीम सिटी कॉलेज में मनाई डॉ बीआर अम्बेडकर जयंती, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsOnline Webinar on Dr B R Ambedkar s Life and Contributions by Karim City College

करीम सिटी कॉलेज में मनाई डॉ बीआर अम्बेडकर जयंती

करीम सिटी कॉलेज के एनएसएस इकाई द्वारा डॉ. बीआर अंबेडकर जयंती के अवसर पर ऑनलाइन वेबिनार आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज और एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. आले अली ने अंबेडकर के जीवन, उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 15 April 2025 04:22 PM
share Share
Follow Us on
करीम सिटी कॉलेज में मनाई डॉ बीआर अम्बेडकर जयंती

करीम सिटी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा डॉ बीआर अम्बेडकर जयंती के अवसर पर ऑनलाइन वेबिनार कराया गया। इसमें करीम सिटी कॉलेज के प्रधानाचार्या डॉ मोहम्मद रेयाज, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ आले अली और सभी स्वयं सेवक शामिल हुए। डॉ मोहम्मद रियाज ने डॉ. अंबेडकर के जीवन और कार्यों पर चर्चा कि, जिसमें उनके बचपन, शिक्षा और सामाजिक कार्य शामिल थे। उन्होंने डॉ. अंबेडकर के विचारों और योगदानों पर बात की जिसमें उनके सामाजिक और राजनीतिक विचार और कार्यों का प्रभाव आज के समाज पर कैसे पड़ता है उसकी जानकारी भी दी|डॉ आले अली ने बताया की अपने असंख्य योगदानों के माध्यम से, डॉ. बी.आर. अंबेडकर ने देश के सामाजिक- सांस्कृतिक और राजनीतिक परिदृश्य पर कैसे एक स्थायी छाप छोडी है। इस कार्यक्रम का संचालन मोबीन बेग़म द्वारा किया गया और इसका समापन वर्षा चौधरी ने वोट ऑफ थैंक्स देकर किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।