सिंहभूम कॉलेज चांडिल में सभी विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू करने को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन का प्रतिनिधिमंडल ने सिंहभूम कॉलेज चांडिल में सभी विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू करने की मांग की। छात्रों का कहना है कि स्नातकोत्तर की पढ़ाई ना होने...
चांडिल। ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन का एक प्रतिनिधिमंडल ने सिंहभूम कॉलेज चांडिल में सभी विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू करने के मांग को लेकर मंगलवार की प्रभारी प्राचार्य के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर कॉलेज कमेटी के कोषाध्यक्ष समीर कुमार महतो ने बताया कि सिंहभूम कॉलेज चांडिल में दूर दराज क्षेत्रों से छात्र पढ़ने के लिए आते हैं। लेकिन, सभी विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई नहीं होने के कारण ज्यादातर छात्र स्नातकोत्तर की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। खास कर छात्राएं अपनी पढ़ाई को छोड़ने में मजबूर हो जाती हैं। विश्वविद्यालय प्रबंधन सिंहभूम कॉलेज चांडिल में कला, विज्ञान तथा वाणिज्य के सभी विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। प्रतिनिधिमंडल में कॉलेज कमेटी के अध्यक्ष राजा प्रमाणिक, जिला कार्यालय सचिव युधिष्ठिर प्रमाणिक, सौरव लाहा, सत्यजीत, पिंटू, मृत्युंजय आदि छात्र शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।