Grand Ambedkar Jayanti Procession Celebrated in Badhria with Enthusiastic Participation जय भीम, बाबा साहब अमर रहे के नारे के साथ निकाली गई शोभा यात्रा, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsGrand Ambedkar Jayanti Procession Celebrated in Badhria with Enthusiastic Participation

जय भीम, बाबा साहब अमर रहे के नारे के साथ निकाली गई शोभा यात्रा

बड़हरिया में अंबेडकर जयंती पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन हुआ। हाथी, घोड़ा और बैंड बाजे के साथ तिरंगा और झंडा लिए लोग नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस यात्रा में आसपास के गांवों के लोग शामिल हुए और पुलिस बल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 15 April 2025 03:43 PM
share Share
Follow Us on
जय भीम, बाबा साहब अमर रहे के नारे के साथ निकाली गई शोभा यात्रा

बड़हरिया। प्रखंड़ में अंबेडकर जयंती पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। हाथी घोड़ा बैंड बाजे के साथ हाथ में तिरंगा और झंडा लिए जय भीम बाबा साहब अमर रहे के नारे से वातावरण गुंज्यमान हो गया था। इसको लेकर युवाओं में काफी अधिक उत्साह देखने को मिला। अंबेडकर जयंती पर अंबेडकर नगर बड़हरिया, अंबेडकर नगर सुरहिया, अंबेडकर नगर नवलपुर, अंबेडकर नगर हरदिया, अंबेडकर नगर छत्तीसी सहित अन्य गांवों के अम्बेडकर नगर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा बड़हरिया थाना चौक, जामो चौक, होकर जानकी मंदिर के पास से पुनः वापस लौट गया। इधर थाना अध्यक्ष बीडीओ संदीप कुमार, एसआई जैनेंद्र मंडल, एसआई मेघनाथ चौधरी, एसआई अशोक गहलोत, दुर्गा कुमारी, अनिल सिंह, सहित महिला पुलिस के अलावा भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि अंबेडकर जयंती पर भव्य शोभा यात्रा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया। जिसमें सभी शोभा यात्रा के कार्यकर्ता सहित सामाजिक लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।