हरिहांस में आंबेडकर जयंती पर निकाली गई प्रभातफेरी
हुसैनगंज के हरिहांस गांव में 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती पर प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। मुखिया के नेतृत्व में युवकों ने रथ और बाइक पर धूमधाम से जयकारे लगाए। इस अवसर पर कई गणमान्य...

हुसैनगंज, एक संवाददाता। प्रखण्ड के पश्चिमी हरिहांस पंचायत के हरिहांस गांव में स्थानीय मुखिया के नेतृत्व में 14 अप्रैल को आधुनिक भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब भारतरत्न डॉ भीम राव आंबेडकर की 135 वीं जयंती के अवसर पर प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी के दौरान रथ, डीजे एवं सैकड़ों बाइक पर सवार युवकों ने धूमधाम से डॉ भीमराव अंबेडकर की जयकार करते हुए प्रभातफेरी निकाली। बाबा साहेब अमर रहें, जबतक सूरज चांद रहेगा,बाबा तेरा नाम रहेगा जैसे नारों से पूरा वातावरण गुंजयमान रहा। पुलिस प्रशासन की ओर से सब इंस्पेक्टर भोला राम दलबल के साथ उपस्थित थे। मौके पर मुख्य राजीव कुमार, पूर्व सरपंच हीरालाल राम, शैलेन्द्र राम, हरेलाल राम, सेवानिवृत्त दारोगा शिवकुमार राम के अलावा सैकड़ों पुरूष, नवयुवक एवं महिलाएं शामिल रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।