Dr Ambedkar Jayanti Celebrated in Hasanpura Schools with Tribute and Commitment to Social Equality हसनपुरा के स्कूलों में मनाई गई आंबेडकर जयंती।, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsDr Ambedkar Jayanti Celebrated in Hasanpura Schools with Tribute and Commitment to Social Equality

हसनपुरा के स्कूलों में मनाई गई आंबेडकर जयंती।

हसनपुरा के स्कूलों में सोमवार को डॉ. आंबेडकर की जयंती मनाई गई। शिक्षकों ने उन्हें सामाजिक नवजागरण का अग्रदूत और समानता के निर्माणकर्ता बताया। बच्चों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 15 April 2025 03:43 PM
share Share
Follow Us on
हसनपुरा के स्कूलों में मनाई गई आंबेडकर जयंती।

हसनपुरा। प्रखंड व नपंचयत के स्कूलों में सोमवार को डॉ. आंबेडकर की जयंती मनाई गई। जहां स्कूलों में बाबा साहब के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके प्रति आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। वहीं शिक्षकों ने कहा कि डॉ. आंबेडकर सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत और समतामूलक समाज के निर्माणकर्ता थे। वह समाज के कमजोर, मजदूर, महिलाओं आदि को शिक्षा के जरिए सशक्त बनाना चाहते थे। वहीं बच्चों ने भी डॉ. आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। वहीं दूसरी तरफ भाकपा माले के प्रखंड सचिव उमेश प्रसाद के नेतृत्व में डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई। जहां उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान बताया गया कि उनका पूरा जीवन संघर्ष, सत्यनिष्ठा, लगन व वंचित वर्ग के प्रति करुणा का प्रतीक है। मौके पर कृष्णा प्रसाद, लालजी यादव, संजर अंसारी, सोबराती अंसारी, मुस्लिम अंसारी, खुशहाल साह, नन्हे शेख सहित अन्य लोग शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।