UP Board 10th, 12th Result 2025: अच्छा आएगा यूपी बोर्ड रिजल्ट, माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत
- UP Board 10th, 12th Result 2025: उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट बहुत जल्द घोषित किए जाएंगे।

UP Board 10th, 12th Result 2025: उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट बहुत जल्द घोषित किए जाएंगे। मंत्री गुलाब देवी ने यह भी कहा कि रिजल्ट अच्छा होने वाला है। अयोध्या में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने यह बयान दिया।
यूपी बोर्ड रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upmspresults.nic.in पर घोषित होगा। यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट विद्यार्थी अपना रोल नंबर डालकर चेक कर सकेंगे। उपरोक्त आधिकारिक वेबसाइट के अलावा यूपी बोर्ड परिणाम 2025 livehindustan.com/career/results/up-board-result पर भी चेक किया जा सकेगा। प्रदेश के लाखों विद्यार्थियों को बेसब्री से अपने यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट का इंतजार है। सूत्रों के अनुसार, अंकपत्र सह प्रमाणपत्र बनाने का काम लगभग पूरा हो चुका है और अब चेकिंग का काम चल रहा है। परिणाम की तिथि घोषित करने के लिए बोर्ड की ओर से शासन को प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है। शासन की हरी झंडी मिलने के बाद ही परिणाम जारी किया जाएगा। 10वीं-12वीं की तकरीबन तीन करोड़ उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 19 मार्च से दो अप्रैल तक कराया गया था।
यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की मार्कशीट में बड़ा बदलाव
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की मार्कशीट यानी अंक पत्र में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल परीक्षार्थियों को ऐसी मार्कशीट दी जाएगी आसानी से नहीं फटेगी। पानी में डालने पर यह गलेगी भी नहीं। इसकी एक और खास बात यह होगी कि चाहे जिस भी प्रिंटर से इसकी फोटोकॉपी की जाए फोटो प्रति पर फोटोकॉपी लिखा आ जाएगा। अब यूपी बोर्ड के अंकपत्र सह प्रमाणपत्र ए-4 साइज के होंगे जबकि इससे पहले साइज छोटा होता था। मार्कशीट में कुछ सुरक्षा उपाय भी किए गए हैं। इसमें जो मोनोग्राम लगाया जाएगा वह धूप में ले जाने पर लाल रंग में दिखेगा और छांव में आने के बाद इसका रंग बदल जाएगा। अंक पत्र के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी।